गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Pooja Dalmia
Pooja Dalmia @poojadalmia24

#mk

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 30 मिनट
5 लोग
  1. गट्टे बनाने के लिएः
  2. 1 छोटाकप बेसन
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 3/4 चम्मच नमक
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 अदरक, बारीक कटा हुआ
  10. 1 छोटी चम्मच पुदीना, बारीक कटा हुआ
  11. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोड़ा
  12. 1 कपदही
  13. आवश्यकता अनुसार तेल
  14. बेस बनाने के लिएः
  15. 1 चम्मच घी
  16. 1 चम्मच तेल
  17. 5गुंटूर मिर्च
  18. 1/2 चम्मच जीरा
  19. 1प्याज़, बारीक कटा हुआ
  20. 8-10लौंग
  21. 1 टुकड़ेकासिया
  22. 1/2 चम्मच हल्दी
  23. 3/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  24. 1/4 चम्मच धनिया पाउडर
  25. 1/4 चम्मच हींग
  26. स्वादानुसार नमक
  27. 1(बीच से कटी) हरी मिर्च
  28. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती, टुकड़ों में कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 30 मिनट
  1. 1

    गट्टे बनाने के लिएः

    एक कटोरी में बेसन, मसाले और जीरा डालकर मिश्रण तैयार कर लें।

  2. 2

    इसमें अदरक और पुदीना मिलाएं।4.इसमें करीब एक या आधा चम्मच फेंटी हुई दही और सोडा डालकर गूंथना शुरू करें।

  3. 3

    अगर मिश्रण सूखा लगे, तो दही और मिला लें। इसमें एक-दो बूंद तेल डाल सकते हैं, ताकि आसानी से गूंथा जा सके।

  4. 4

    इसके बाद इसकी लंबी-लंबी पट्टियों काट लें कर लें। पैन में पानी उबालकर उनमें बनाए गए रोल डालें।

  5. 5

    यह बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए इन्हें सावधानी से संभालें। उबल जाने के बाद पट्टियों को निकालकर छोटे-छोटे पीस कर इन्हें डीप फ्राई करें।

  6. 6

    बेस बनाने के लिएः

    पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डाल लें,

  7. 7

    इसमें हरी मिर्च और जीरा डालकर उन्हें ब्राउन होने दें।इसके बाद प्याज डालकर भून लें। इसमें लौंग, कासिया और लहसुन डालें।

  8. 8

    इसके बाद हल्दी, धनिया पाउडर, हींग और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।सभी मसालों को भूनकर नमक मिलाएं

  9. 9

    पैन को गिला करने के लिए फिर थोड़ा पानी डालें, जिससे सभी मसाले भुन जाएं और इसमें थोड़ी-थोड़ी बची हुई दही मिलाएं।

  10. 10

    हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। जब किनारों पर चिकनाई दिखने लगे, तो इसमें गट्टे मिला दें।

  11. 11

    अच्छी तरह मिलाकर धनिया पत्ती डालें।

  12. 12

    हल्की आंच पर पांच से सात मिनट तक पकाएं और गर्मा-गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Dalmia
Pooja Dalmia @poojadalmia24
पर

कमैंट्स

Similar Recipes