पीली सूजी पुए (pili suji puye recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

हैपी बसंत पंचमी
आज बसंत पंचमी पर मैं बनाई ही पीले रवा पुए, मेरी सासु मां बहुत अच्छी बनती थी,आप सब भी बनाए काफी टेस्टी लगते है।#bp2022

पीली सूजी पुए (pili suji puye recipe in Hindi)

हैपी बसंत पंचमी
आज बसंत पंचमी पर मैं बनाई ही पीले रवा पुए, मेरी सासु मां बहुत अच्छी बनती थी,आप सब भी बनाए काफी टेस्टी लगते है।#bp2022

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1कप सूजी
  2. 1/2चीनी
  3. 1/2चम्मच इलायची पाउडर
  4. 100ग्राम किशमिश, काजू,बादाम, छुहारा
  5. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  6. 1कप दूध
  7. 2चुटकी पीली कलर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी में दूध चीनी डाल कर गोल ले थोड़ा पानी भी डाल सकते है।उसे 15से 20मिनट रखे ।

  2. 2

    थोड़ा सूजी फूल जाने पर उसमे सारे नट डाले इलायची पाउडर डाले।और थोड़ी सी पीली कलर डाले या हल्दी या केसर भी डाल सकते है ।उसे थोड़ा फेट ले ।

  3. 3

    कड़ाई में तेल गर्म करे,उसमे कचुल की सहायता से तेल में धीरे से डाले थोड़ी देर बाद पलट दे ।थोड़ा थोड़ा घूमते हुए पुए को तेल कर निकले ।लीजिए बसंत पंचमी पर तेयार है पीले पीले पुए।

  4. 4

    उसी सूजी बैटर से आप पीली चिला भी बना सकते है । मै हार्ट शेप चिला में कट की हु ।उसे बूंदी से सजाई हु।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes