बसंत पंचमी स्पेशल मीठे पीले चावल

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 से 6 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती चावल
  2. 1/2 कपचीनी
  3. थोड़ा सा नारियल कटा हुआ
  4. थोड़े से काजू
  5. थोड़े से बादाम
  6. 2इलायची
  7. 4लौंग
  8. 2पिंच येलो फ़ूड कलर
  9. 2 बड़े चम्मचघी
  10. 4 चम्मचगरम दूध
  11. 7-8धागे केसर के
  12. पानी आवश्यकता अनुसार चावल पकाने के लिये।

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर साफ कर ले ।और 1/2 घंटे पानी मे सोक करने के लिए रखदे।

  2. 2

    अब एक बर्तन में 5 से 6 कप पानी डालकर गरम करे।।।और इसमे लौंग,इलायची, येलो फ़ूड कलर और 1 चम्मच घी डाल दे और एक उबॉल ले। अब पानी मे सोक किये हुए चावल डाल दे।ओर चावलों को पकने दे।।चावलों को 80 %कुक कर ले।।।चवलो को कुक करने के बाद ईनवको पानी से ड्रेन कर ले।और हल्का सा ठंडा होने दे।।।

  3. 3
  4. 4

    अब काजू,बादाम को कट करें ओर केसर को दूध में डाल दे। एक भारी तले की कढ़ाई में घी डालकर गरम करे ओर काजू,नारियल के टुकड़े बादाम को रोस्ट कर ले और चावल को डाल दे।

  5. 5

    अब इनको लो फलेम पर ढककर 10 मिनट दम दे ।10 मिनट बाद गैस बंद कर दे और 5 मिनट चवलोको ऐसे ही छोड़ दे ।।5 मिनट बाद हमारा पीले मीठे चावल सर्व करने के लिए रेडी हैं।।।

  6. 6
  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes