कैरोट केक (carrot cake recipe in Hindi)

Samridhi seth
Samridhi seth @Samridhi123

यह केक मैंने अपने बच्चों के लिए बनाया है उन्हें बहुत ही पसंद है. #hbmkb

कैरोट केक (carrot cake recipe in Hindi)

यह केक मैंने अपने बच्चों के लिए बनाया है उन्हें बहुत ही पसंद है. #hbmkb

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा 30 मिनट
5 लोग
  1. 1पैकेट ब्रिटानिया बिस्कुट
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 कपदूध
  4. 1 कटोरीसूजी
  5. आवश्यकतानुसार बेकिंग सोडा, अमूल बटर
  6. आवश्यकतानुसारकद्दूकस किए हुए गाजर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रिटानिया बिस्कुट को मिक्सी में डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लेंगे. साथ में एक बॉल चीनी को भी अच्छे से पीस लेंगे.

  2. 2

    अब गाजर को धोकर उसे अच्छे से बारीक कद्दूकस कर लेंगे.

  3. 3

    अब उस पिसे हुए मिश्रण को एक बॉल में निकाल लेंगे. फिर उसमें एक कटोरी सूजी, पिसी हुई चीनी, एक कप दूध, दो चम्मच अमूल बटर, बेकिंग सोडा और कद्दूकस की हुई गाजर डाल कर अच्छे से मिला लेंगे,, फिर इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ढककर रख देंगे.

  4. 4

    एक नॉन स्टिक कड़ाई को अच्छे से गर्म कर लेंगे उसमें इस मिश्रण को डालकर धीमी धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ देंगे. 1 घंटे के बाद आपका केक बनकर तैयार हो जाएगा.

  5. 5

    यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मुलायम लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Samridhi seth
Samridhi seth @Samridhi123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes