मिनी गुलाब जामुन (mini gulab jamun recipe in Hindi)

Kanhiya raj
Kanhiya raj @cook_34852223
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
२५
  1. 1पैकेट मैैैदा पाउडर
  2. 1/2 कपछैना
  3. 1 किलोचीनी
  4. 1/2 कपमावा
  5. 7-8इलायची का चूर्ण
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मावा और छैना को हथेली से मसाला लें । फिर उसमें सीमा पाउडर और इलायची पाउडर डाल दें । पानी की मदद से इसको मुलायम आटे जैसा बनाए और 10 मिनट के लिए रख दे।

  2. 2

    फिर कढ़ाई में घी गर्म करें और साथ - साथ एक पतीले में 1 लीटर पानी लें और उसमें चीनी डालकर पकाएं । जब चीनी गल जाए और पतली चाशनी तैयार हो जाए, गैस बंद कर दें ।

  3. 3

    फिर आटे की छोटी - छोटी गोली बनाकर, घी में मध्यम आंच पर तले । फिर गरम - गरम चाशनी में डालें ।

  4. 4

    इसी प्रकार सभी गोली को तलकर और चाशनी में डालकर गुलाब जामुन बना ले और ठंडा होने के लिए रख दे । ठंडा होने पर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanhiya raj
Kanhiya raj @cook_34852223
पर

Similar Recipes