मिनी गुलाब जामुन (mini gulab jamun recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

मीठा खाना हो और गुलाब जामुन के लिए मन न ललचाए, ऐसा नहीं हो सकता...तो चलिए बनाना सीखते हैं भारतीय मिठाइयों में अपनी खास जगह रखने वाले गुलाब जामुन।
#ws4
#week4
Cookwithcookpad
#weekendcooking
#sweet

मिनी गुलाब जामुन (mini gulab jamun recipe in Hindi)

मीठा खाना हो और गुलाब जामुन के लिए मन न ललचाए, ऐसा नहीं हो सकता...तो चलिए बनाना सीखते हैं भारतीय मिठाइयों में अपनी खास जगह रखने वाले गुलाब जामुन।
#ws4
#week4
Cookwithcookpad
#weekendcooking
#sweet

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-45 मिनट
6लोग
  1. 100 ग्राममावा (खोया)
  2. 1 बड़ा चम्मचमैदा
  3. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. आवश्कतानुसारघी
  5. चाश्नी के लिए
  6. 2 कपचीनी
  7. 2 बड़े चम्मचदूध थोड़ा पानी मिला हुआ
  8. 4हरी इलायची पिसी हुई
  9. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30-45 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में मावा (खोया) हाथ से अच्छी तरह मैश करें।मावे में गुठलियां नहीं पड़नी चाहिए।अब मावे में बेकिंग सोडा और मैदा मिलाकर गूंदें, इसे न तो ज्यादा सख्त हो और न ही बहुत नर्म।ध्यान रहे मावा-मैदा सूखा नहीं रहना चाहिए।यदि सूखा लग रहा है तो हथेलियों को पानी से गीला करके उसे फिर गूंद लें।जब मावा-मैदा का गिश्रण अच्छी तरह गुंद कर तैयार हो जाए, तो इसको बराबर के छोटे बॉल में बांट लें।

  2. 2

    अब गैस पर एक कड़ाही में घी गर्म करें. इसमें ब्रेड का एक टुकड़ा डालकर फ्राई कर लें।जब ब्रेड घी में ऊपर आ जाए, तो आंच धीमी करके घी में गुलाब जामुन बॉल्स डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।जब घी ठंडा होने लगे तो कड़ाही में बॉल्स डालने से पहले आंच तेज करके घी गरम करें और फिर गैस धीमी करके गुलाब जामुन सेंक लें। इन्हें सेंक कर एक प्लेट में निकाल कर रखें।

  3. 3

    चाशनी के लिए एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर गैस पर धीमी आंच में रख दें और चीनी के घुलने तक इसे एक बड़ी चम्मच की मदद से चलाते रहे। जब चीनी घुल जाए, तो आंच तेज करके चाशनी को उबालें। अब चाशनी में दूध मिलाकर, उसे तेज आंच पर ही उबलने दें।चाशनी को थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं।एक चम्मच में चाशनी लेकर उसे उंगली से चिपका कर देखें। यदि एक तार बनने लगे तो गैस बंद कर दें।वरना थोड़ा और पकाएं और फिर चेक करें।

  4. 4

    इसके बाद चाशनी को एक छलनी से छान कर, फिर से गैस पर रख दें, और इसमें पिसी हुई इलायची मिलाकर एक मिनट तक और पकाएं।गैस बंद कर दें और इस तैयार चाशनी में गुलाब जामुन डाल दे।आधे घण्टे में गुलाब जामुन चाशनी को अच्छी तरह सोख लेंगे।
    तैयार स्वादिष्ट मिनी गुलाब जामुन, कटोरियों में रख कर खाएं और खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes