स्पाइसी बेबी पोटैटो करी (spicy baby potato curry recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#ws3
#weekend rcp
बेबी पोटैटो से बहुत तरह की रेसिपी बनाई जा सकती है पर यहां मैंने बेबी पोटैटोज को स्पाइसी ग्रेवी में बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं। इसे आप गरमा गरम पूरी या पराठे के साथ सर्व कीजिए।

स्पाइसी बेबी पोटैटो करी (spicy baby potato curry recipe in Hindi)

#ws3
#weekend rcp
बेबी पोटैटो से बहुत तरह की रेसिपी बनाई जा सकती है पर यहां मैंने बेबी पोटैटोज को स्पाइसी ग्रेवी में बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बने हैं। इसे आप गरमा गरम पूरी या पराठे के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1 किलोबेबी पोटैटो
  2. 2तेजपत्ता,
  3. 4लौंग,
  4. 4काली मिर्च
  5. 1फूल चकरी,
  6. 1दालचीनी टुकड़ा
  7. 1मोटी इलायची,
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 3/4 चम्मचहल्दी
  10. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर,
  11. आवश्यकतानुसारकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1/2 चम्मच1 धनिया पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1प्याज,
  16. 2मध्यम आकार के टमाटर,
  17. 5-6लहसुन की कलियां
  18. 1 इंचअदरक का टुकड़ा,
  19. आवश्यकतानुसार तेल
  20. आवश्यकतानुसार बारीक कटी हुई धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    आलू को अच्छी तरह से धो लीजिए जिससे कि इसके ऊपर की सारी मिट्टी निकल जाए। अब कुकर में आलू और आवश्यकतानुसार पानी, आधा चम्मच नमक डाल कर दो सीटी आने तक प्रेशर कुकर में पकाएं।

  2. 2

    कुकर की सीटी हटाकर आलू को ठंडा होने के लिए रख दीजिए और आलू को छीलकर तथा टूथपिक स्टिक से छेद करके एक बाउल में रख लीजिए।

  3. 3

    प्याज को चार हिस्से में, अदरक को दो हिस्से में काट लीजिए। कड़ाही में आधा गिलास पानी डालकर कटे हुए प्याज, अदरक लहसुन की कलियां और साबुत टमाटर डालकर 5 मिनट के लिए उबाल लीजिए। गैस बंद करके इसे ठंडा होने दीजिए फिर पानी से इन सभी को निकालकर मिक्सी में फाइन पेस्ट बना लीजिए और एक बाउल में निकाल लीजिए।

  4. 4

    कड़ाही में आवश्यकतानुसार तेल डालकर उबले हुए आलू ओं को हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिए और एक बाउल में निकाल लीजिए।

  5. 5

    अब इसी कड़ाही में तेजपत्ता, लौंग,काली मिर्च,दालचीनी, फूल चकरी और जीरा डालकर पकाएं। अब इसमें अदरक लहसुन टमाटर प्याज़ का बनाया हुआ पेस्ट डालकर भूनें। कुछ समय बाद इसमें हल्दी पाउडर,नमक, लाल मिर्च पाउडर, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर मसाले को अच्छी तरह से पकाएं। मसाले जब अच्छी तरह से पक जाए और कढ़ाई के किनारे छोड़ने लगे तब इसमें फ्राई किए हुए आलू डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए और कुछ समय पकाने के बाद आवश्यकतानुसार थोड़ा गर्म किया हुआ पानी डालें और ढककर पकाएं

  6. 6

    ग्रेवी जितनी गाड़ी रखनी है उसके अकॉर्डिंग इसमें पानी रखें और उसके बाद में इसमें कटा हुआ धनिया पत्ती और गरम मसाला पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कीजिए।

  7. 7

    सर्विंग बाउल में निकाल कर धनिया पत्ती से गार्निश कीजिए और गरम-गरम चपाती परांठे पूरी के साथ सब्जी को सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Top Search in

Similar Recipes