सहजन के फूलों की सब्जी

Deepa Jay
Deepa Jay @deepajay
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामसहजन के फूल
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया
  6. 3 टेबल स्पुनतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले फूलों को अच्छे से साफ कर ले ।कयोंकि इनमें बहुत छोटे छोटे कीडे होते है।साफ करने के बाद कुकर में उबाल लें।2-3 सीटी लगवाए।

  2. 2

    फिर ठंडा होने दें।पानी अलग कर दे।साथ ही प्याज़ और टमाटर को बारीक काट लें।

  3. 3

    एक कढाई ले उसमें तेल गरम करें फिर प्याज़ डाल कर भून लें।फिर टमाटर और नमक व लाल मिर्च पाउडर सवा्द नूसार डाल कर पकाएं।2मिनट पकाने के बाद उबले हुए सहजन के फूल हरी मिर्च कटी हुई और धनिया पत्ती डाल कर 3-4 मिनट पकाएं।

  4. 4

    तैयार है सहजन के फूलों की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Jay
Deepa Jay @deepajay
पर

Similar Recipes