राजमा दाल मखनी(rajma daal makhni recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

35, 40 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 1/2 कटोरीधुली उरद दाल
  3. 4बड़े टमाटर
  4. 3,4हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारअदरक
  6. 6,7गार्लिक क्लोव
  7. 2तेज़ पत्ता
  8. 7,8काली मिर्च
  9. 1दालचीनी
  10. 1चम्मचहल्दी
  11. 1चम्मच लाल मिर्च
  12. 2चम्मच देगी मिर्च
  13. 1 1/2चम्मच धनिया पावडर
  14. आवश्यकता अनुसारकसूरी मेथी
  15. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  16. 3,4चम्मच तेल
  17. 2चम्मच दही
  18. 2,3चम्मचमलाई या क्रीम
  19. आवश्यकतानुसारहर धनिया
  20. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  21. 1/2चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

35, 40 मिनट
  1. 1

    राजमा और उरद दाल को धो कर रात भर या 5,6 घंटे के लिये भिगो दें।

  2. 2

    टमाटर को बड़े टुकड़ो में काट कर, हरी मिर्च लहसुन और खड़े मसालें को एक बर्तन में 10 मिनेट के लिए उबाल लें

  3. 3

    भीगे राजमा को कुकर में 2,3 सीटी दें।जब टमाटर गल जाए तो तेज़ पत्ता निकाल कर ब्लेंड कर लें। कढाई में तेल डाल कर हींग जीरा डालें ।धीमी आंच पर सभी मसालें ड़ालें।

  4. 4

    कसूरी मेथी ड़ालें।प्यूरी डाल कर पकायें।गला राजमा दाल को ड़ालें।हाथ से राजमा को प्रेस करते हुए चलाते जाएं।

  5. 5

    थोड़ा पकने पर दही, क्रीम दाल कर धीमी आंच पर पकायें।राजमा दाल मखनी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRajma Dal Makhni