पंजीरी (Panjiri recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
6 लोग
  1. 1 बड़ी कटोरी आटा
  2. 1 छोटी कटोरी सूजी
  3. 1 बड़ी कटोरी पिसी हुई चीनी
  4. 2हरी इलायची का पाउडर
  5. 4 बड़े चम्मचनारियल का पाउडर
  6. 1/2 चम्मचसोंठ
  7. 4 बड़े चम्मचबादाम
  8. 2 बड़े चम्मचमखाने
  9. 2 बड़े चम्मचखाने वाले गोंद
  10. 4 बड़े चम्मचकिशमिश
  11. 1 कटोरीदेसी घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाई में आधी कटोरी घी लेगे उसमें सूजी और आटे को लगातार चलाते हुए कम आँच पर भूनेगे ।

  2. 2

    एक कड़ाई आधी कटोरी घी लेंगे और उसमें एक-एक करके सभी ड्राई फूट को तल लेंगे और उसे बाहर निकाल कर क्रश कर लेंगे

  3. 3

    फिर सारा घी आटे में मिक्स कर देंगे और उसे लगातार चलाते हुए गोल्डन होने तक भूनेगे जब आटे में से भीनी भीनी खुशबू आने लगे तब उसमें क्रश किया हुआ सारा ड्राई फ्रूट डालेंगे साथ ही इलायची पाउड पिसी हुई चीनीऔर नारियल का पाउडर डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे

  4. 4

    लीजिए पंजीरी तैयार है इसे 10 से 15 दिन तक स्टोर करके भी रख सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes