चॉकलेट ब्राउनी (chocolate brownie recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#ws4
चॉकलेट बच्चों, बड़ों सभी को पसंद होती है. इससे बने केक, शेक और अन्य रेसिपी बहुत पसंद की जाती हैं. उस बार मैंने चॉकलेट ब्राउनी ट्राई की जो बहुत ही चॉकलेटी बनी.

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 50 ग्रामडार्क चॉकलेट टुकड़ों में
  2. 50 ग्रामघी
  3. 1/2 कपगर्म दूध
  4. 1 कपमैदा
  5. 1/2 कपचीनी पिसी हुई
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1/4 कपदूध (सामान्य ताप पर)
  10. चॉकलेट सॉस के लिए -
  11. 50 ग्रामडार्क चॉकलेट
  12. 2-3 चम्मचदूध
  13. टॉपिंग के लिए -
  14. 2 चम्मच बादाम कतरन

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    ब्राउनी की सभी सामग्री एकत्रित कर लें.

  2. 2

    चॉकलेट, घी और गर्म दूध को मिलाएं. चॉकलेट के पूरी तरह पिघल जाने तक हैंड मिक्सर से मिक्स करें.

  3. 3

    इसमें मैदा, चीनी पाउडर, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को छान कर मिक्स करें.

  4. 4

    बैटर को बहुत अधिक मिक्स नहीं करना है.

  5. 5

    अब दूध मिलाकर बैटर की कँसिस्टेंसी एडजस्ट कर लें.

  6. 6

    मोल्ड को ग्रीस करके पार्चमेंट पेपर से लाइन कर लें. इसमें बैटर को डालें.

  7. 7

    टैप करें और प्रीहीट ओवन में 20-25 मिनट के लिए बेक करें और निकाल कर ठंडा होने पर डिमोल्ड करें.

  8. 8

    चॉकलेट सॉस बनाने के लिए दूध और चॉकलेट को एक पैन में लेकर धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं.चॉकलेट पूरी तरह मेल्ट हो जाने पर आंच से उतार लें.

  9. 9

    ब्राउनी में टूथपिक से छेद कर लें (चित्रानुसार) अब चॉकलेट सॉस फैलाएं.

  10. 10

    ऊपर से बादाम कतरन डालें.

  11. 11

    यम्मी, मोईस्ट चॉकलेट ब्राउनी सर्व करने के लिए तैयार है.

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes