ड्राई फ्रूट चिक्की (dry fruits chikki recipe in Hindi)

Stuti Gupta
Stuti Gupta @stutishilpi

#hbmkb #shiv खाने में बहुत ही अच्छी लगती है एक बार जरूर ट्राई करें

ड्राई फ्रूट चिक्की (dry fruits chikki recipe in Hindi)

#hbmkb #shiv खाने में बहुत ही अच्छी लगती है एक बार जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
20 टुकड़े
  1. 3/4 कप (100 ग्राम)बादाम, आधे टुकड़े किये हुए
  2. 3/4 कप (100 ग्राम)काजू, कटे हुए
  3. 2 चम्मच (25 ग्राम)पिस्ता
  4. 2 चम्मच(25 ग्राम)कद्दू के बीज
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1 कप (200 ग्राम)गुड़
  7. 1/4 कपपानी
  8. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में ¾ कप बादाम, ¾ कप काजू, 2 टेबलस्पून पिस्ता और 2 टेबलस्पून कद्दू के बीज लें।

  2. 2

    अब इन्हे 10 मिनट तक या इन्हे कुरकुरा होने तक धीमी आँच पर सूखा भूनें। फिर इन्हे अलग रख दें।

  3. 3

    अब एक बड़ी कढ़ाई में 1 टीस्पून घी, 1 कप गुड़ और ¼ कप पानी डालें।

  4. 4

    इसे अच्छे से मिलाएँ ताकि गुड़ पूरी तरह से घुल जाए।

  5. 5

    इसे 6-7 मिनट या चाशनी में झाग आने तक उबालें।

  6. 6

    अब इसके गाढ़ेपन को एक कटोरे में डालकर देखें कि इससे एक सख्त बॉल बन पा रही हो और फिर इसे काटने पर आवाज़ आनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो इसे कुछ मिनट तक और पकाएं और फिर देखें।

  7. 7

    आँच को धीमी रखते हुए इसमें भुने हुए सूखे मेवे और ¼ टीस्पून इलायची पाउडर मिलाएँ।अब इसे अच्छे से मिलाएँ और देखें कि गुड़ की चाशनी अच्छे से मिल जाए।

  8. 8

    अब इस मिश्रण को तुरंत चिकने किये हुए बटर पेपर या घी से चिकनी की हुई किसी स्टील की प्लेट में निकाल लें। यह काम आप जल्दी करें नहीं तो मिश्रण सख्त हो जाएगा और इसे सेट करना बहुत मुश्किल हो जायेगा।

  9. 9

    अब इसे दूसरे चिकने किये हुए बटर पेपर से ढककर बेलन से बेलें।

  10. 10

    इसे एकसमान मोटाई होने तक बेलें।
    इसे एक मिनट तक ठंडा होने दें और जब ये हल्का गर्म हो तब इसे टुकड़ों में काट लें।
    अंत में, एक बार पूरी तरह से ठंडा होने के बाद ड्राई फ्रूट चिक्की को परोसें या एयरटाइट कंटेनर में एक महीने तक के लिए सुरक्षित रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Stuti Gupta
Stuti Gupta @stutishilpi
पर

Similar Recipes