खस्ता मठरी (khasta mathri recipe in Hindi)

Minakshi Mehra
Minakshi Mehra @cook_34991013

#gs

खस्ता मठरी (khasta mathri recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#gs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1/2देसी घी या आवश्यकता अनुसार(मोयन के लिये)
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मचअजवाइन
  5. 2 चम्मचकसूरि मेथी
  6. आवश्यकतानुसार वेजिटेबल ऑयल मठरी तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल या परात में मैदा लेंगे । इसमें नमक, अजवाइन और कसूरी मेथी डालेंगे। अच्छे से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब हम इसमें मोयन के लिए घी डालेंगे । घी इतना होना चाहिए कि आटे का लड्डू बनना चाहिए, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। दोनों हाथों से खूब अच्छे से मिलाएंगे।

  3. 3

    अब हम इसमें थोडा थोड़ा गुनगुना पानी डालते हुए एक सख्त आटा गूथ कर तैयार कर लेंगे। 10 मिनट के लिए आटे को ढक कर रख देंगे।

  4. 4

    अब हम आटे को एक बार फिर से अच्छे से मसाला लेंगे। अब हम इसकी छोटी-छोटी लोई बना लेंगे। अब हम इसे मठरी की तरह छोटी और थोड़ी मोटी बेल लेंगे।

  5. 5

    सभी मठरीयों को हम चाकू या कांटे की सहायता से गोद लेंगे। मठरीयों को गोदना बहुत जरूरी है नहीं तो यह तलते समय फूल जाएंगी और खस्ता नहीं बनेगी। इस प्रकार से हम सभी मठरीयों को गोद कर तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    अब हम एक कढ़ाई में घी गर्म करेंगे। घी जब मध्यम गरम हो जाए तब हम इसमें मठरी डाल देंगे। आँच को मध्यम रखते हुए मठरीयों को दोनों तरफ से लाल होने तक तल लेंगे।

  7. 7

    इस प्रकार से हम सभी मठरीयों को तल कर तैयार कर लेंगे। जब मठरीया अच्छे से ठंडी हो जाए तब हम इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लेंगे।जब भी मन करे इस स्वादिष्ट खस्ता कसूरी मेथी मठरी का आनंद लेंगे।

  8. 8

    मठरि में देसी घी का मोयन डालने से मठरी बहुत दिनों तक ताजी बनी रहती है और मठरी का स्वाद भी बहुत अच्छा आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi Mehra
Minakshi Mehra @cook_34991013
पर

कमैंट्स

Similar Recipes