बालूशाही (balushahi recipe in Hindi)

Neha Mishra
Neha Mishra @cook_34851634
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 सर्विंग
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 400 ग्रामचीनी
  3. 100 ग्रामघी
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 चुटकीनमक
  6. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए घी अलग से

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले मैदा को एक बाउल में करें फिर उसमें एक चुटकी नमक बेकिंग पाउडर और घी डालकर मिक्स करें।
    फ़िर मैदा में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटे की तरह मसाला मसाला कर नहीं गूथेगे बस ऐसे ही समेट लगें।

  2. 2

    15 से 20 मिनट तक आटा ढक कर रख दें।
    तव तक चाशनी तैयार करेंगे एक कप पानी में 400 ग्राम चीनी डालें और किसी इलायची पाउडर डाल दें और चलाएं।

  3. 3

    एक तार की चाशनी लेंगे जब चाशनी तैयार हो जाए तो केसर की कुछ पत्तियां डाल देंगे आप चाहे तो नहीं डालें चाशनी तैयार है और उतार लें
    अब आटे को देखते हैं हमारा आटा बहुत अच्छा है और बहुत सी पड़ते दिख रही हैं अब छोटे-छोटे गोले ले लेंगे और हाथों से गोल गोल बना ले और अंगूठे की सहायता से बीच में होल करेंगे दोनों तरफ से।

  4. 4

    और एक प्लेट में रखती जाएं अब कढ़ाई में घी गर्म करें और बिल्कुल धीमी आंच पर ही तलें।
    हम पहले पांच छे गोले डालेंगे और उनको जब तक नहीं चलाएंगे जब तक वह नीचे से ब्राउन कलर के ना हो जाए और वे आकार में भी बड़े हो जाएंगे उसके बाद उसे पलट दे।

  5. 5

    इस तरह दोनों तरफ से ब्राउन कलर के सैक लें उसके बाद गुनगुनी चाशनी में डालेंगे 5 मिनट तक उसी में रहने दे उसके बाद निकाल लें।
    लीजिए तैयार है हमारी गरमा गरम बालूशाही यह खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Mishra
Neha Mishra @cook_34851634
पर

Similar Recipes