तरी पोहा —

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#FM1

तरी पोहा महाराष्ट्र का बहुत ही प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड है, ख़ास तौर पर महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में।
इस स्ट्रीट फ़ूड में पोहा को एक ख़ास तरी के साथ परोसा जाता है।
इस तरी को काले चने के साथ बनाया जाता है लेकिन मैंने इसको और भी पौष्टिक बनाने के लिए स्प्राउट किए हुए मोठ से बनाया है।
इसको एक अलग स्वाद देने के लिए कटे प्याज़ और नमकीन और नींबू के साथ परोसते है।
सारे मसाले तैयार है तो इसको बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता।

तरी पोहा —

#FM1

तरी पोहा महाराष्ट्र का बहुत ही प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड है, ख़ास तौर पर महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में।
इस स्ट्रीट फ़ूड में पोहा को एक ख़ास तरी के साथ परोसा जाता है।
इस तरी को काले चने के साथ बनाया जाता है लेकिन मैंने इसको और भी पौष्टिक बनाने के लिए स्प्राउट किए हुए मोठ से बनाया है।
इसको एक अलग स्वाद देने के लिए कटे प्याज़ और नमकीन और नींबू के साथ परोसते है।
सारे मसाले तैयार है तो इसको बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३९ मिनिट
  1. पोहा की सामग्री—-
  2. 2 कटोरीपोहा
  3. २ आलू छोटे कटे
  4. ३ चम्मच मूंगफली दाना
  5. २ चम्मच तेल
  6. १/२ चम्मच ज़ीरा
  7. १/२ चम्मच राई
  8. १/४ चम्मच हल्दी
  9. १ चम्मच पिसा धनिया
  10. १/२ चम्मच लाल मिर्च
  11. स्वादानुसार नमक
  12. २ चम्मच नींबू का रस
  13. २ हरी मिर्च बारीक कटी
  14. २ चम्मच हरा धनिया
  15. तरी की सामग्री——
  16. ३-४ चम्मच तेल
  17. 2प्याज़
  18. ७-८ लहसुन की कलियाँ
  19. २ बड़े टमाटर
  20. २ ताज़ी लाल मिच
  21. १ इंच अदरक का टुकड़ा
  22. १ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  23. १ चम्मच पिसा धनिया
  24. १ चम्मच गोड़ा मसाला
  25. १/२ चम्मच गरम मसाला
  26. १ नींबू का रस
  27. १ कटोरी स्प्राउट
  28. नमक स्वादानुसार
  29. ३ चम्मच कटा हरा धनिया
  30. ४-५ करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

२५-३९ मिनिट
  1. 1

    पोहा बनाने का तरीक़ा—

    पोहा को धो कर छलनी में निकाल देंगे।
    १० मिनिट बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पिसा धनिया और नमक मिला देंगे।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल गरम करेंगे और ज़ीरा और राई डाल कर चटकने देंगे।
    अब इसमें कटे आलू डाल कर अच्छी तरह भुन लेंगे।
    उसके बाद मूंगफली डाल कर इनको अच्छी तरह भून लेंगे।

  3. 3

    अब इसमें कटी हरी मिर्च डाल देंगे।
    इसके बाद मसाला और नमक मिला पोहा डाल क़र २-३ मिनिट भून लेंगे और हरा धनिया और नींबूका रस डाल कर मिला देंगे और आँच बंद कर देंगे।

  4. 4

    तरी बनाने का तरीक़ा —-

    प्याज़ अदरक और लहसुन को बारीक चोप कर लेंगे।

  5. 5

    टमाटर और ताज़ी मोटी लाल मिर्च को पीस लेंगे
    ek कड़ाही में तेल गरम करेंगे और ज़ीरा और राई डाल कर चटकने तक भून लेंगे।

  6. 6

    अब इसमें करी पत्ता डाल देंगे साथ ही हल्दी, धनिया और मिर्च डाल देंगे।

  7. 7

    स्वाद के अनुसार नमक डाल देंगे।
    मसालों को अच्छी तरह पका लेंगे।

  8. 8

    अब इसमें प्याज़, लहसुन और अदरक डाल कर सुनहरा होने तक भून लेंगे।
    इसके बाद मिर्च और टमाटर का पेस्ट डाल कर तेल छोड़ने तक भून लेंगे।

  9. 9

    उसके बाद गोड़ा मसाला और गरम मसाला डाल देंगे।

  10. 10

    सभी को मिला कर १ मिनिट और भून लेंगे।
    अब स्प्राउट मोठ डाल कर मिला देंगे ।

  11. 11

    अब इसमें ४-५ कटोरी पानी डाल कर १०-१५ मिनिट पका लेंगे।
    अच्छी तरह पक जाने के बाद आँच बंद कर देंगे और नींबू का रस मिला denge और हरा धनिया मिला देंगे।

  12. 12

    अब तैयार पोहा को बनाई तरी, कटी प्याज़, नींबू और मिक्स नमकीन की साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes