स्टीम दाल वड़े(Steamed vada recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#stf

चना दाल से बने ये वड़े भाप में पके होने के कारण बहुत ही पौष्टिक हैं।
प्रोटीन और फ़ाइबर से भरपूर है, इसको चटनी या टोमेटो केचप के साथ खाया जाए तो इनका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

स्टीम दाल वड़े(Steamed vada recipe in hindi)

#stf

चना दाल से बने ये वड़े भाप में पके होने के कारण बहुत ही पौष्टिक हैं।
प्रोटीन और फ़ाइबर से भरपूर है, इसको चटनी या टोमेटो केचप के साथ खाया जाए तो इनका स्वाद और भी बढ़ जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनिट
४-५ लोग
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 2हरी मिर्च
  3. ६-७ कली लहसुन
  4. १ इंच अदरक
  5. २-३ चम्मच कटा हरा धनिया
  6. नमक स्वादानुसार
  7. १/२ चम्मच तेल
  8. १/२ चम्मच चिली फ़्लेक्स
  9. १/८ चम्मच हींग

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनिट
  1. 1

    १ कटोरी चना दाल को धो कर ५-६ घंटे पानी में भिगो दें।

  2. 2

    भीग जाने के बाद दाल का पानी निकाल दें।

  3. 3

    अब भीगी दाल को ग्राइंडर में डाल दें और साथ में लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी, पिसा धनिया और नमक डाल कर बिना पानी की पीस लें।

  4. 4

    पिसी दाल को एक प्लेट मै निकाल कर कटा हरा धनिया मिला दें।

  5. 5

    दाल के छोटे छोटे गोले बना कर इडली के साँचे मै रख दें।
    और इनको १५ मिनिट तक स्टीम कर लें।

  6. 6

    तड़का पैन मै १/२ चम्मच तेल डाल कर उसमें सरसों, हींग और छिली फ़्लेक्स डाल दें और इस तड़के को स्टीम किए हुए गोलों पर डाल दें।
    ऊपर से धनिया छिड़क दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes