मठरी (Mathri recipe in hindi)

Lata rani
Lata rani @Lata41

#CB

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
6 लोग
  1. 3 कपमैदा
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपदेसी घी
  4. स्वादानुसारकसूरी मेथी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारअजवाइन
  7. आवश्यकता अनुसार पानी आटा लगाने के लिए
  8. आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक परात लीजिए उसमे मैदा,सूजी,अजवाइन,कसूरी मेथी व नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  2. 2

    अब घीगर्म करके डाल दे। और अच्छे से मिला दे। घी कम या ज्यादा अपने अनुसार कर सकते हैं। ये मठरी में मोएंन का काम करता है।

  3. 3

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का सख्त आटा तैयार कर ले। और लास्ट में दो चम्मच घी डालकर आटे में अच्छे से मिलाकर आटा तैयार कर ले। और आधे घंटे के लिए ढककर रख दें।

  4. 4

    आधे घंटे बाद आटे को दुबारा हल्का सा मथ लेे।
    छोटी छोटी लोई तोड़कर उसे बेल लेे। और काटे की सहायता से दोनों तरफ छेद जार लेे।
    एक कढ़ाई में तेल मीडियमगर्म कर के तेयार मठरी तल ले।

  5. 5

    सारे मठरी ऐसे ही तले और ठंडा होने पर डिब्बे में भरकर रखें और मज़े से खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lata rani
Lata rani @Lata41
पर

Similar Recipes