आटे की मठरी(aate ki mathri recipe in hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#sh#ma
#week1
आज मैं अपनी मम्मी के हाथ की बनी मठरी बनाने जा रही हूं आटे की यह स्वादिष्ट होने के साथ में हल्दी भी होती है क्योंकि यह आटे की बनी है

आटे की मठरी(aate ki mathri recipe in hindi)

#sh#ma
#week1
आज मैं अपनी मम्मी के हाथ की बनी मठरी बनाने जा रही हूं आटे की यह स्वादिष्ट होने के साथ में हल्दी भी होती है क्योंकि यह आटे की बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
सात से आठ लोग
  1. 1/2 किलोआटा
  2. 100 ग्रामसूजी
  3. 150 ग्राम देसी घीमोयन के लिये
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचआधी चम्मच अजवाइन
  6. 1/2 चम्मचआधी चम्मच कसूरी मेथी
  7. 1/2 चम्मचआधी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी या रिफाइंड ऑयल
  9. आवश्यकतानुसारआवश्यक अनुसार रूम टेंपरेचर पानी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    एक परात मे आटे को छान लें सूजी छानकर मिला ले फिर घी गर्म करके डालें और स्वादानुसार नमक काली मिर्च अजवाइन कसूरी मेथी डालकर मिलाएं|

  2. 2

    थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटे को लगा ले आटा टाइट ही लगाएं फिर हल्का सा तेल लगा कर आटे पर आध घंटे ढक कर रख दे|

  3. 3

    एक कढ़ाई गैस पर रखें और उसमें देसी घी या रिफाइंड ऑयल डालें गर्म होने दे|

  4. 4

    जब तक घी गरम हो रहा है तब तक आटे की लोहिया बनाकर पराठे की तरह बेल्ले और चाकू से मनचाहे आकार की मठरिया काट ले|

  5. 5

    जब तेल गरम हो जाए तो गैस हल्की कर दें और मठरियो को तेल मे डाले फिर चलाते हुए दोनों साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक सेके|

  6. 6

    इसी प्रकार सारी मठरियां शेक ले बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होती हैं इन्हें आप चाय के साथ या ऐसे ही सादा खा सकते हैं हल्की भूख में|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes