गुजिया (gujiya recipe in Hindi)

Reena Nayak
Reena Nayak @Reenanayak
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. कपमैदा
  2. 1 कपघी
  3. आवश्यकतानुसार पानी
  4. भरावन सामग्री
  5. 1 कपखोया
  6. 1 कपबुरा
  7. 1/2 छोटा चम्मचछोटी इलायची पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारबादाम, किशमिश,कद्दूकस किया हुआ गोला
  9. आवश्कतानुसार डीप फ्राई करने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले ¼ कप घी और पानी में मैदे को अच्छे से गूंथ लें। इसके बाद इसे कढ़ीब 10 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें।

  2. 2

    भरावन के लिए खोया को हल्की आंच पर थोड़ी देर के लिए भूनें। इसके ठंडा हो जाने पर इसमें बादाम, इलायची पाउडर और बुरा मिलाएं। गूंथे हुए मैदा की लोई बनाकर गोल पूरी बेल लें और उसमें बनाया गया मिक्सचर भरें।

  3. 3

    किनारों पर हल्का पानी लगाकर उसे बंद करें। फैंसी कटर की मदद से उसके किनारों को शेप दें।

  4. 4

    फिर घी को कढ़ाही में गर्म करें और हल्की आंच पर बनाई गई गुजिया को तब तक तलें जब तक वह हल्के भूरे रंग की न हो जाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Nayak
Reena Nayak @Reenanayak
पर

Similar Recipes