पाव भाजी का भाजी (Pav bhaji ka bhaji recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

पाव भाजी का भाजी (Pav bhaji ka bhaji recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कटी हुई हरी मिर्च
  2. 2कटे हुए टमाटर
  3. 1कटा हुआ प्याज
  4. 1 कपहरी मटर (उबले हुए)
  5. 500 ग्रामउबले हुए आलू
  6. 1नींबू का रस
  7. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 100 ग्रामबट्टा
  10. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 4पाव
  12. 1 चम्मचहरा धनिया
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले एक कड़ाई में बटर ओर तेल डालकर प्याज़, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भून लें। टमाटर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और पावभाजी मसाला डालकर बटर छोड़ने तक भून ले।

  2. 2

    मैश की हुए आलू, हरी मटर डालकर अच्छे से मिक्स करे। फिर उस में 1 कप पानी डालकर पका लें।थोड़ा-सा बटर डालकर मिक्स करे। ढककर कर पकने दे।

  3. 3

    अब पाव भाजी तैयार है हरा धनिया डालकर गैस को बंद कर दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes