पाव भाजी ब्रुश्शेटा (Pav bhaji bruschetta recipe in hindi)

Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures
Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures @cookandshine2021

#Grand
#bye
Post2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30- 40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपगोभी कटी हुई
  2. 1 कपमटर
  3. 2आलू मध्यम आकार के कटे हुए
  4. 2 बडे चम्मचबीन्स कटी हुई
  5. 2 बडे चम्मचपाव भाजी मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 2बारीक कटा हुआ प्याज
  9. 3बारीक कटा हुआ टमाटर बडे
  10. 10 बारीक कटा हुआ लहसुन कलियाँ
  11. 3 बडे चम्मचतेल
  12. 2 बडे चम्मचमक्खन
  13. 2 बडे चम्मचहरा धनिया
  14. 2 बडे चम्मचनींबू का रस
  15. 2 पैकेटपाव ब्रेड
  16. आवश्यकता अनुसारमक्खन पाव सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

30- 40 मिनट
  1. 1

    सब्जियों को धोकर काट ले और कूकर मे आवश्यकता अनुसार पानी व नमक डालकर 4 सीटी आने तक पकाए ।

  2. 2

    पकी हुई सब्जियों को बारीक मैश कर ले ।

  3. 3

    एक कडाही में तेल गर्म करें । प्याज व लहसुन डाले पकाए । जब प्याज का कच्चापन खतम हो जाए टमाटर डाले ।

  4. 4

    लाल मिर्च पाउडर थोडा नमक और पाव भाजी मसाला डालकर भूने जब तक मसाला कडाही छोडने लगे ।

  5. 5

    मैश की हुई भाजी डाले और पकाऐ। दो चम्मच मक्खन डाले और अच्छे से मिला ले ।

  6. 6

    जब भाजी पक जाए नींबू का रस डालकर धनिया डालकर मिलाए और आंच बंद कर दे ।

  7. 7

    एक तवा गर्म करें । पाव को बीच से काट ले । तवे पर इच्छा अनुसार मक्खन डालकर पाव को करारा सेंक ले। सिकी हुई पाव पर थोडा पाव भाजी मसाला बुरके ।

  8. 8

    पाव के छोटे टुकड़े कर ले। इन पर भाजी रखे और धनिये व प्याज से सजाकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures
पर

Similar Recipes