अंडा बिरयानी (anda biryani recipe in Hindi)

Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123

अंडा बिरयानी (anda biryani recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
२ लोग
  1. 2 कप(10 मिनट के लिए पानी में भीगे हुए) बासमती चावल
  2. 6अंडे
  3. 2उबला हुआ आलू
  4. 1प्याज़, बारीक कटा हुआ
  5. 10(लंबाई में कटी हउई) हरी मिर्च
  6. 1तेजपत्ता
  7. 4लौंग
  8. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  9. 1 इंच (1 टुकड़ा)दालचीनी
  10. 1 चम्मच (अलग-अलग) अदरक और लहसुन का पेस्ट
  11. 1 चम्मचपुलाव मसाला
  12. 2 चम्मच तेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    चार अंडों को उबाल लें।

  2. 2

    एक बड़ी पैन में तेल डालकर गर्म करें। उसमें साबुत मसालों का तड़का लगाएं।

  3. 3

    कुछ सेकेंड के बाद इसमें प्याज़ और हरी मिर्च के साथ अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।

  4. 4

    इन्हें, इनके भूरे रंग के होने तक फ्राई करें। अब पैन में दो अंडे तोड़कर डालें।

  5. 5

    इन्हें भूर्जी के रूप में तैयार कर लें। फिर इसमें पानी में भीगे चावल डालें।

  6. 6

    एक मिनट के लिए फ्राई करें। ऊपर से नमक डालें।

  7. 7

    इसके बाद इस पर उबले हुए अंडें और आलू डालकर चार कप पानी डालें।

  8. 8

    चावल के आधा पकने तक पकाएं। इसके बाद इसमें बिरयानी मसाला और थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं।

  9. 9

    अच्छी तरह मिक्स करके पैन को ढक दें और पकाएं।

  10. 10

    जब पानी पूरी तरह सूख जाए और चावल पूरी तरह पक जाए, तो ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें।

  11. 11

    अंडा बिरयानी को आप दही या रायते के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Kumari
Rita Kumari @Anshika_123
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesEgg Biryani