अंडा बिरयानी (Anda biryani recipe in hindi)

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

चिकन और मटन की जगह इस अंडे की बिरयानी को आप एक बार खायेंगे तो बार बार आप इसे खाना चाहेंगे
#rasoi
#bsc
post3

अंडा बिरयानी (Anda biryani recipe in hindi)

चिकन और मटन की जगह इस अंडे की बिरयानी को आप एक बार खायेंगे तो बार बार आप इसे खाना चाहेंगे
#rasoi
#bsc
post3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 लोगों के लि
  1. 3 कपचावल
  2. 5अंडे
  3. 1मिडियम प्याज़ ब्राउन भूना हुआ
  4. 2बडे़ टमाटर बारीक कटी
  5. 1बड़ी प्याज़ पतली लम्बी कटी
  6. 4-5हरी मिर्च लम्बी कटी दो भागों में
  7. 1 बड़ी चम्मच कटी हरी धनिया
  8. 1 बड़ी चम्मच पुदीना पत्ते कटे
  9. 4 चम्मचगाढ़ी ताजी दही
  10. 2 बड़े चम्मच बिरयानी मसाला
  11. 2 चम्मचनमक
  12. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/4 चम्मचपिसी काली मिर्च
  15. 1/2 छोटी चम्मचदेगी मिर्च पाउडर
  16. 1/2 कपगर्म दूध में कुछ घागे केसर के भीगे हुए
  17. 2-3 चम्मचकेवड़ा पानी
  18. 4 बड़ी चम्मच कडुवा तेल
  19. 4-5काली मिर्च
  20. 3-4लौंग
  21. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  22. 3-4हरी इलायची
  23. 1काली इलायची
  24. 1 छोटाटुकड़ा जावित्री
  25. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी (सभी खड़े मसाले को कूट ले)
  26. 2तेजपत्ता
  27. 4 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन में अंडे को उबलने रखे | उबल जाने पर उन्हें छीले | एक प्याज़ को पतली काट कर अलग रखे |एक पैन में तेल गर्म करके उसमें प्याज़ को ब्राउन भूने और भुन जाने पर बाहर निकाल ले |

  2. 2

    अब प्याज़, टमाटर और हरी मिर्च को काटे |

  3. 3

    खड़े गर्म मसालों को कूट ले | अंडे में चाकू की सहायता से कट लगाकर तेल मे सुनहरा भूने, भूनते समय एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर और एक चुटकी हल्दी भी रंग के लिए डाले |

  4. 4

    अब बचे तेल में अब कटी प्याज़, कुटा गर्म मसाला, कटी टमाटर, हरी मिर्च व सभी सूखे मसाले डाल कर भूने |

  5. 5

    इसमें दही को डालें और चलाते हुए भूने | अब इसमें आधा कटी धनिया व पुदीना पत्ते को डाले |अब इसमें पानी भी मिक्स करे और आधे चावल को डाले और भुने अंडे को रखे |

  6. 6

    अब इसमें बाकी बचे धनिया पत्ते व पुदीना पत्ते, बचे हुए चावल को फैलाए | ऊपर से केसर दूध, केवड़ा पानी भुना प्याज़ को फैलाए | ढक्कन लगाकर चावल को 10 - 15 मिनट तक पकाए | बन जाने पर प्लेट में प्याज़ व टमाटर व नींबू के साथ परोसे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes