दाल बाटी (dal bati recipe in Hindi)

Maia khurana
Maia khurana @cook_35359824

दाल बाटी (dal bati recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. बाटी की सामग्री-
  2. 1+ 1/2 कप गेहूँ का मोटा आटा
  3. 3 चम्मचघी या ऑयल
  4. 3 चम्मचमलाई या दही
  5. 1/2 चम्मचया स्वाद के अनुसार नमक
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. दाल की सामग्री-
  8. 1बड़ी कटोरी मूंग, अरहर और उड़द की दाल
  9. 2छोटे टमाटर (बारीक कटे)
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1/2नींबू का रस
  12. स्वाद के अनुसार नमक
  13. दाल छौंकने की सामग्री
  14. 1/2प्याज बारीक कटा
  15. 1/2 चम्मचअदरक बारीक कटा
  16. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 1/3 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  19. 1/3 चम्मचगरम मसाला
  20. 1चुटकीहींग
  21. आवश्यकता अनुसार घी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम हम बाटी के लिए आटा तैयार कर लेंगे. बड़े बर्तन में आटा लें और उसमें नमक,मलाई या घी डालें. (आप आटे में अजवाइन भी मिला सकते हैं)इस तरह आटे में मोयन डालने से बाटियां सॉफ्ट बनती है. सभी सामग्री को दोनों हाथों से खूब मिलाकर मिक्स कर लें |

  2. 2

    थोड़ा -थोड़ा पानी डालते हुए सॉफ्ट आटा गूंथ लें और 15 मिनट के लिए ढक दें |

  3. 3

    मूंग, उड़द और अरहर की दाल को साफ करके 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें. समय के बाद कुकर में सभी दालें,हल्दी नमक एक गिलास पानी डालें |

  4. 4

    इसी समय बारीक कटे हुए टमाटर भी दाल में मिला ले और तीन से चार सीटी लगा ले. मिक्स दाल तैयार हैं | (टमाटर को इसी स्टेप में डालकर पकाने का फायदा यह होता हैं कि दाल के साथ टमाटर भी स्टीम हो जाता है और छौंक में ज्यादा घी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है)

  5. 5

    छौंक वाले पैन में घी गर्म कर हींग डालें.कुछ सेकेन्ड बाद जीरा डालें. फिर क्रमशः हरी मिर्च, प्याज और अदरक डालें और प्याज़ के लाल होने पर गर्म मसाला, लालमिर्च पाउडर,हरी धनिया डालें और 10 सेकेन्ड बाद ही दाल में छौंक दें. अब दाल में नींबू का रस मिलाकर चला दें. मिक्स दाल पूरी तरह से तैयार है |

  6. 6

    बाटी जिसमें भी बनाना है उसे प्री हिट कर लेंगे.मैंने अप्पम पैन में बनायी हैं इसलिए उसे घी से ग्रीस कर लिया है.अब आटे से गोल लोइयां बनाकर चित्र अनुसार बाटी का शेप दें और नाइफ या किसी और चीज़ से प्लस के मार्क लगाएं |

  7. 7

    अब सभी बाटियों को लो फ्लेम पर सेके.2-3 मिनट बाद इन्हें पलट दें. इसी तरह उलट- पुलट कर और कवर कर सभी बाटियों को सेके. जो बाटी सींक जाए उसे प्लेट में निकाल ले.एक बड़े बाउल में घी निकाल कर इसमें बाटी डुबो दें.3-4 मिनट तक इसी में बाटी रहने दें फिर सर्विंग प्लेट में निकाल ले |

  8. 8

    स्वादिष्ट बाटियां तैयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Maia khurana
Maia khurana @cook_35359824
पर

Similar Recipes