सामग्री

20 मिनट
5 लोग
  1. 500 ग्रामभिंडी
  2. 2प्याज
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 बड़ा चम्मचतेल
  5. 1 टीस्पूनहल्दी
  6. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 टेबलस्पूनधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 स्पूनधनिया पत्ती
  10. 1 टी स्पूनहींग
  11. 1/2 टी स्पूनजीरा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    भिंडी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    प्याज को चोप कर ले।

  3. 3

    कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर गर्म करें और उसमें हल्दी,हींग,जीरा डालकर बघार करें अब भिंडी डालकर 5 से 7 मिनट तक भून लें, अब चोप किए हुए प्याज़ और हरी मिर्च डालकर 5 मिनट तक और भुने।

  4. 4

    अब बाकी सभी मसाले और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 1 मिनट और भून लें। धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

  5. 5

    तैयार सब्जी को रोटी या पराठे के साथ सर्व करें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes