मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#fm4
मेहमानों के आगमन,तीज त्योहार,पार्टी इत्यादि पर मलाई कोफ्ता बनाया जाता है यह बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है

मलाई कोफ्ता (malai kofta recipe in Hindi)

#fm4
मेहमानों के आगमन,तीज त्योहार,पार्टी इत्यादि पर मलाई कोफ्ता बनाया जाता है यह बहुत ही आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3,4 लोग
  1. 4उबले आलू
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  5. आवश्यकतानुसार किशमिश
  6. 1 कपगाढ़ी मलाई
  7. 1/2 कपमिल्क
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 चम्मचचीनी
  16. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मलाई कोफ्ता बनाने के लिए आलू को उबाल ले और छील कर कद्दूकस कर लेकॉर्न फ्लोर मिलाए

  2. 2

    स्वादनुसार नमक,लाल मिर्च,धनिया,गरम मसाला पाउडर मिला दे और डोह तैयार कर ले

  3. 3

    गोल बॉल्स बना टिक्की बना ले किशमिश,मलाई डाले और थोड़ाकॉर्न फ्लोर मे बॉल्स बना कोफ्ता को लपेट ले ताकी कोफ्ता टूटे नहीं कोफ्ते एक प्लेट में बना कर रखते जाए

  4. 4

    प्याज और टमाटर भी काट ले पैन में थोड़ा ऑयल डाले प्याज़ को हल्का भून ले और ठंडा कर मिक्सी में ग्राइंड कर ले

  5. 5

    अब हम पैन में ऑयल डालेंगे कोफ्ते को फ्राई करेगे एक प्लेट में निकाल कर रखते जाए

  6. 6

    पैन में ऑयल डाले जीरा डाले पीसी प्याज़ भून ले स्वादनुसार सूखे मसाले मिलाए,चीनी,नमक मिला टमाटर को भी पीस ले और प्याज़ के मसाले में मिला दे

  7. 7

    क्रीम भी मिला दे जब मसाला ऑयल छोड़ दे थोड़ा मिल्क,पानी मिला दे और हल्की आंच पर पकाए

  8. 8

    जब ग्रेवी थिक हो जाए तो गैस का फ्लेम बंद करे इसे रोटी,पराठा, नान,लच्छा पराठा के साथ खाए

  9. 9

    मलाई कोफ्ता सर्व करने से पहले ग्रेवी तेज गरम कर ले बाउल में मलाई कोफ्ता डाले और गरम ग्रेवी डाले और सर्व करे

  10. 10

    परांठे के साथ मलाई कोफ्ता सर्व करते समय धनियापति,गरम मसाला डाले और मलाई को स्पून से फेट कर उपर गार्निश करे स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes