मलाई कोफ्ता(malai kofta recipe in hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh

#jmc
#week1
#jhatpat

आज मैंने मलाई कोफ्ता बनाया है जो कि फटाफट बनकर तैयार हो जाता और बेहद स्वादिष्ट होता है और इतना स्वादिष्ट और इतना सॉफ्ट होता है क्या विश्वास ही नहीं कर सकते तो चलिए शुरू करते हैं रेसिपी बनाना।

मलाई कोफ्ता(malai kofta recipe in hindi)

#jmc
#week1
#jhatpat

आज मैंने मलाई कोफ्ता बनाया है जो कि फटाफट बनकर तैयार हो जाता और बेहद स्वादिष्ट होता है और इतना स्वादिष्ट और इतना सॉफ्ट होता है क्या विश्वास ही नहीं कर सकते तो चलिए शुरू करते हैं रेसिपी बनाना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामखोया
  3. 100 ग्रामगरी का बुरादा
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. नमक स्वाद अनुसार
  6. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  7. 2 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 बड़ा चम्मचमलाई
  9. थोड़ा सा गरम मसाला
  10. 2 टेबलस्पूनमैदा
  11. 1/2 किलोदूध
  12. 1 चम्मचदेसी घी
  13. थोड़ा सा हरी इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले के कोफ्ते की ग्रेवी तैयार करेंगे एक पेन गैस के ऊपर रखेंगे और उसमें थोड़ा सा देसी घी डालकर मैदा डालेंगे और उसको हल्का सा रोस्ट कर लेंगे।

  2. 2

    पैन में दूध डालकर के अच्छे से चलाएंगे ताकि उसमें लम्स ना पड़े और लगातार चलाते रहें धीमी आंच में थोड़ी सी चीनी डाल दे एक चम्मच गरी का बुरादा डाल दे गरम मसाला लाल मिर्च काली मिर्च अच्छे से चलाएं।

  3. 3

    थोड़ी मलाई और खोया ग्रेवी में मिला दे ग्रेवी हमारी बनकर तैयार हो गई है अब हम गैस बंद करके ग्रेवी को ढक कर के रख देंगे।

  4. 4

    आपको फ्टी तैयार करने पनीर को कद्दूकस कर लें कद्दूकस करने के बाद पनीर में गरी का बुरादा मिला दे थोड़ा सा नमक मिला दे थोड़ा सा पीसी चीनी डालकर हल्के हाथों से चलाएं।

  5. 5

    मिश्रण में थोड़ा सा इलायची पाउडर भी डाल कर के चला ले अब इसके गोल-गोल कोफ्ते बना करके जिस प्लेट में आपको सर्व करना है उस पर रखते जाएं और ऊपर से गरम गरम ग्रेवी डालें और सर्व करें।

  6. 6

    फ्रेश मलाई को अच्छे से फेंट लेंगे और ऊपर से डालेंगे तो लीजिए हमारा झटपट मलाई कोफ्ता बनकर तैयार हो गया है एक बार बनाइए और बताइए कैसा बना है।

  7. 7

    मैं तो जब जल्दी में होती हूं तो फट से मलाई कोफ्ता बना लेती हूं कोई गेस्ट भी आते हैं तो भी मैं यही बनाती हूं बहुत जल्दी बन कर तैयार होता है।

  8. 8

    आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes