वेज पुलाव बिरयानी (veg pulao biryani recipe in Hindi)

Dap meet kaur
Dap meet kaur @cook_35377705
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1.25 कपचावल
  2. 6प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 1आलू
  6. 1/2 कपसोया बढ़ी
  7. 4 चम्मचदही
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचगर्म मसाला
  13. 2 चम्मचबिरयानी मसाला
  14. 1तेजपत्ता
  15. 6लौंग
  16. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी जावित्री
  17. 1बड़ी इलायची
  18. 1दालचीनी का टुकड़ा
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकता अनुसारपानी
  21. 6 +2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    4 प्याज़ को लम्बाई में कट कर लें।सारी सब्जियों को भी कट कर ले ।2 प्याज़ को बारीक कट कर ले।।दही को फेट ले।चावल को धोकर साफ के ले।

  2. 2

    अब एक कुकर ऑयल डॉलके गर्म करें और उसमे 4 कटी प्याज़ को डॉलकर भूरा होने तक फ्राई कर के निकाल ले जिसे हम बाद में यूज करेंगे।

  3. 3

    अब बचे हुए ऑयल में कटे हुए आलू डॉलके 2 मिनट फ्राई कर ले।

  4. 4

    अब सोया बड़ी को 1 कप पानी में डालकर 5 मिनट उबला कर ले और तुरंत ठंडे पानी मे डालकर 2 मिनट बाद निचोड कर पानी निकाल दे।

  5. 5

    अब बचे हुए ऑयल में सारे खड़े मसाले डालकर 1 मिनट भून लें और प्याज़ डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भून ले ओर टमाटर डाल जर सॉफ्ट होने तक पका लें।

  6. 6

    अब उसमे हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, बिरयानी मसाला ओर थोड़ा सा नमक ड़ालकर 2 मिनट भून लें म अब इसमे शिमला मिर्च और हरी मिर्च डाल दे ओर 2 मिनट पका ले।ओर गैस बंद कर के मसाले को थोड़ा ठंडा कर ले।

  7. 7

    मसाले के ठंडा होने पर उसमे फेटा हुआ दही डॉलके मिक्स कर ले((( इस करने से दही फटती नही है)) और सोया बड़ी भी ड़ालकर मिक्स कर दे।अब गैस चालू करे इर 2 मिनट ढककर पका ले जिजसे मसाला सोया बड़ी में अच्छे से लग जाये।

  8. 8

    अब कुकर का ढक्कन बन्द कर दे और तेज गैस पर 1 सीटी आने दे एक सीटी आने के बाद 4 मिनट लो गैस पर कुक होने दे और गैस बंद कर दे।।अब प्रेसर निकलने तक ऐसे ही रहने दे।।जब प्रेसर निकल जाये तो फोग से राइस को ऊपर नीचे कर के 5 मिनट ढककर रख दे। ये देखिए कितने खिली खिली बिरयानी बनकर रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dap meet kaur
Dap meet kaur @cook_35377705
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes