मसाला राजमा (masala rajma recipe in Hindi)

Tusar Goel
Tusar Goel @cook_35278669
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 200 ग्रामराजमा - (एक कप)
  2. आवश्यकतानुसार खाने का सोडा
  3. स्वादानुसार नमक -
  4. स्वादानुसार नीबू
  5. 250 ग्राम(3 -4) टमाटर -
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक -लम्बा टुकड़ा
  8. 1 चुटकीहींग
  9. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  10. 2 छोटी चम्मचधनियां पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -एक
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  14. 1/2 कटोरीहरा धनियां - (बारीक कटा हुआ)
  15. 2-3 छोटी चम्मचतेल -
  16. 2प्याज-
  17. 1तेज़ पत्ता
  18. 1 1 इंच दालचीनी-

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    राजमा को 8-10 घंटे पहले पानी में भिगो दीजिये।
    भीगे हुये राजमा को धो कर कुकर में डालिये।
    1 छोटा गिलास पानी, आधा छोटी चम्मच से थोड़ा कम खाने का सोडा और स्वादानुसार नमक मिलाऐं और धीमी गैस पर 7-8 मिनिट राजमा पकने दें।

  2. 2

    पैन में तेल डाल कर गरम करें. तेल में तेज़ पत्ता, दालचीनी, हींग और जीरा डाल दें।
    फिर हरी मिर्च,प्याज और अदरक को मिक्सी से पीस कर बारीक पेस्ट बना लें.ये पेस्ट पेन में डालकर अच्छे से चला लें।

  3. 3

    जबकी करी तेल छोड़ दे तब हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डाल कर चलायें ।
    पेस्ट गोल्डन होने पर टमाटर का पेस्ट डाल दें।मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न दिखने लगे।

  4. 4

    कुकर खोल कर राजमा को तैयार मसाले में, मिला दीजिये।अच्छे से भूँज लीजिऐ।
    आवश्यकतानुसार पानी मिलादें, उबाल आने के बाद 2- 3 मिनिट तक राजमा को बनने दें।

  5. 5

    गैस बन्द कर दें।गरम मसाला, नींबूका रस और हरा धनियां राजमा में मिला दें।
    गरमा गरम राजमा चपाती, चावल के साथ,परोसें और खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tusar Goel
Tusar Goel @cook_35278669
पर

Similar Recipes