पनीर टिक्का (paneer tikka recipe in Hindi)

Anju Madan
Anju Madan @anjumadan

#js

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर -
  2. 100 ग्राम (आ1/2 कप)दही -
  3. स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)नमक -
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च -
  5. 2 चम्मच मक्खन या घी-
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर -
  7. 1/2 इंच अदरक - (पेस्ट बना लीजिये)
  8. 1शिमला मिर्च -
  9. 2-3टमाटर -
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला -
  11. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर (यदि आप चाहें) - से कम
  12. 2 चम्मच हरा धनियां - (बारीक कटा हुआ)
  13. 1 नीबू - चार टुकड़ों में काट ले

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    पनीर को बड़े चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.

  2. 2

    दही को फैट कर, नमक, काली मिर्च और आधा अदरक का पेस्ट मिला लीजिये.  पनीर के टुकड़े दही में डाल कर मिलाइये आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये.

  3. 3

    दही से पनीर के टुकड़े निकालिये, प्लेट में लगाइये 1-2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये.

  4. 4

    शिमला मिर्च धोइये, बीज निकाल कर, लम्बे पतले टुकड़े काट लीजिये.  टमाटर, धोइये और गोल पतले काट लीजिये.

  5. 5

    नानस्टिक कढ़ाई या तवे में मक्खन डाल कर गरम कीजिये, पनीर के 6-7 टुकड़े गरम मक्खन में डाल कर दोंनो तरफ, हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये, टिक्का सेकते समय आग धीमी रखें.  सारे पनीर के टुकड़े इसी तरह शेक कर प्लेट में निकाल कर रख लीजिये.

  6. 6

    गैस धीमी कर लीजिये, कढ़ाई में जो मक्खन बचा है, उसमें जीरा पाउडर, अदरक पेस्ट, डाल कर चमचे से चलाइये.  इस मसाले में शिमला मिर्च डालिये चमचे से चलाइये और 1 मिनिट ढककर पकाइये, अब टमाटर, पनीर के तले हुये टुकड़े, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह मिला कर आधा या एक मिनिट तक चलाइये.

  7. 7

    पनीर टिक्का तैयार है. पनीर टिक्का प्लेट में लगाइये, हरा धनियां  और नींबूसे सजाइये,  परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anju Madan
Anju Madan @anjumadan
पर

Similar Recipes