चना मसाला (chana masala recipe in Hindi)

shikha
shikha @ggg55555

#pc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकाबुली चना
  2. 3 बड़े चम्मचतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मच राई
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 3हरी मिर्च
  8. 4टमाटर
  9. 2प्याज
  10. 2तेजपत्ता
  11. 3लौंग
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1 चम्मच चना मसाला पाउडर
  14. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. आवश्यकतानुसारथोडी धनिया पत्ती
  17. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    काबुली चना को 7 से 8 घंटे या रात भर पानी में डालकर फूलने दे।अब एक पैन में 1 कप पानी डाले और चाय की पत्ती डालकर उसे उबाल लेंअब कुकर में काबुली चना,नमक,

  2. 2

    खाने वाला सोडा, उबला हुआचाय की पत्ती और पानी डालकर कूकर को बन्द कर दें और 3 सिटी लगने दे और फिरगैस बंद कर दें कुकर ठंडा होने पर उबले चना को निकाल ले।

  3. 3

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें उसमें जीरा डाले फिर हरी मिर्चडाले अब कटाप्याज़ को डालकर सुनहरा होने तक भूनें फ़िर सारे मसाले नमक हल्दी डालकर भूनें फिर छोले डाले और2से3 मिनट भूनकर पानी डाले उबाल आने पर गैस बंद कर दें।तैयार है छोले इसे आप भटूरे, रोटी पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shikha
shikha @ggg55555
पर

Similar Recipes