रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामज्वार आटा
  2. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे के अंदर नमक डालकर उसका आधा घंटा अभी 10 मिनट के लिए रखते फिर उसको हाथों से थपथपा के छोटी-छोटी रोटियां बेले और फिर दोनों तरफ से गर्म तवे पर डाल कर शेक ले।

  2. 2

    इन सभी रोटियों को ठंडा कर ले और खाता बनाने की मशीन के अंदर एक-एक रोटी रखकर उसका साकड़ा बना ले

  3. 3

    और अगर मशीन ना हो तो गर्म तवे पर एक ही फोटो डालकर दबा दबा कर उसका खाखरा बनाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

labdhi
labdhi @lll6890
पर

Similar Recipes