बूँदी की सब्जी (boondi ki sabzi recipe in Hindi)

Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983

#cwmk
#AWC#AP2

शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटे
4 लोग
  1. 2 कपबूंदी
  2. 2 छोटाप्याज (बरीक कटा हुआ)
  3. 2 छोटाटमाटर(बरीक कटा हुआ)
  4. 1 चम्मच अदरक-(किसान हुआ)
  5. 1 चम्मचलहसुन - (किसान हुआ)
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1पैकेटमैगी मसाला इ मैजिक-
  13. 1कटोरीधनिए के पत्ते-
  14. 15-20करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटे
  1. 1

    कढाई में तेल गरम करेंगे, उसमें करी पत्ता और हींग डालेंगे और उसके तड़कने का इंतज़ार करेंगे।

  2. 2

    फिर उसमें अदरक और लहसुन डालेंगे और ब्राउन होने देंगे, फिर प्याज़ डालेंगे और ब्राउन होने देंगे।

  3. 3

    फिर उसमें टमाटर काटकर कर डालेंगे और तेल छोड़ने तक पकाएंगे।

  4. 4

    फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर, स्वादानुसार नमक डालेंगे और पकाएंगे.

  5. 5

    फिर उसमें बूंदी डालेंगे और हलका सा फ्राई करेंगे।फिर उसमें थोड़ा पानी छिड़केंगे और कढाई को ढककर 2 मिनट तक सभी को एक साथ पकने देंगे।

  6. 6

    फिर उसमें गरम मसाला पाउडर, हरा धनिया डालकर सर्व करें.

  7. 7

    हमारी बूँदी की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
पर
मुझे नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes