सामग्री

  1. 2 कटोरीउड़द की दाल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2 कपतलने के लिए तेल
  4. 3 कटोरी दही
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. स्वादानुसारभुना हुआ जीरा
  8. स्वादानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द की दाल को अच्छी तरह धो लेंगे और उन्हें 6 घंटे तक के लिए भिगोयेगे

  2. 2

    फिर दाल को मिक्सर में एक साथ मिलाकर बिना पानी के पीसेगे। फिर उसमें हींग मिलाकर 5-6 मिनट तक फेटेंगे।पानी का हाथ लगाते हुए घोल को गोल गोल पकौड़ी की तरह बनाते हुए गरम तेल में डालेंगे और बड़े तलेंगे।

  3. 3

    दही बडो की चाट बनाने के लिए दही बड़ों को पहले पानी से निचोड़ कर दही में डालेंगे फिर कटोरी में निकालेंगे और उस पर दही नमक, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा, इमली की चटनी डालकर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

prita
prita @cook_35876459
पर

Similar Recipes