मंचूरियन (manchurian recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Khushi
Khushi @lll6999
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोपत्ता गोभी
  2. 100 ग्रामबींस
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 1प्याज
  5. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  6. 2 चम्मचचिली सॉस
  7. 2 चम्मचसोया सॉस
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्कतानुसार तलने के लिए तेल
  10. आवश्यकतानुसारकटी धनिया पत्ती
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोभी के पत्तों को और बींस को कद्दूकस कर ले अभी उसको नहीं छोड़ के पानी निकाल दे अभी उसके अंदर कौन सा चावल का आटा डालकर उसको अच्छे से मिक्स कर लो और बाकी सारी सामग्री डाले जैसे कि थोड़ा सा जिंजर गार्लिक पेस्ट धनिया पत्ती

  2. 2

    अभी उसके छोटे-छोटे बॉल्स बना लेते फिर उसके अंदर सभी मंच के थोड़े-थोड़े डाला जाए। और गोल्डन ब्राउन होने तक उसको तल ले।

  3. 3

    फिर से कढ़ाई में दो चम्मच तेल गरम करके उसके अंदर थोड़ी कटी गोभी पत्ती प्याज़ डालकर चौथे करें फिर सोया सॉस टोमेटो सॉस चिली सॉस और थोड़ा पानी डालकर उसको मिक्स करें फिर उसके अंदर और अच्छे से मिक्स करके गरमागरम परोसें।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Khushi
Khushi @lll6999
पर

Similar Recipes