सेवई पुलाव(sewai pulao recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#Awc #Ap3
आज संडे है और बच्चों का भी मनपसंद खाने बनाने का चैलेंजचल रहा है। मैंने भी बच्चों की मनपसंद सेवई पुलाव बनाया। यह जितनी जल्दी बन जाता है उतना ही खाने में भी टेस्टी लगता है।

सेवई पुलाव(sewai pulao recipe in hindi)

#Awc #Ap3
आज संडे है और बच्चों का भी मनपसंद खाने बनाने का चैलेंजचल रहा है। मैंने भी बच्चों की मनपसंद सेवई पुलाव बनाया। यह जितनी जल्दी बन जाता है उतना ही खाने में भी टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसेवई
  2. 1कच्चा आलू बारीक कटा हुआ
  3. १/2 कटोरी मटर के दाने,
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. १/2 छोटी चम्मच अजवाइन,
  6. १/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. १/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर,
  8. 2 या 3 टेबलस्पून तेल तेल या देसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम कढ़ाई को गर्म करने के लिए रख देंगे और सेवाई
    को सूखा ही।

  2. 2

    इसके बाद आलू के मनपसंद आकार में काट लेंगे चाहो तो इसे आप मोटा या थोड़ा बारिकभी काट सकते हो अब उसी कढ़ाई में तेल डालें और उसे गर्म होने दें जब तेल गरम हो जाए तब उसमें अजवाइन डालें मटर डालें और आलू डालकर हल्का सा फ्राई होने के लिए छोड़ दें। अब इसमें हल्दी पाउडर नमक लाल मिर्च पाउडर डालें और आधा गिलास पानी डालें और इस पानी में आलू को जब तक उबलने दें जब तक आलू पक नहीं जाएं क्योंकि जब हम सेंवईही डालते हैं तो वह जल्दी से बनकर तैयार हो जाती हैं इसलिए आलू को पहले पकानाजरूरी होता है।

  3. 3

    आलू पकने के बाद इसने सेवई डाल कर पकाएंऔर थोड़ापानी डालें जब सेवई पकजाये समय तब गैस को बंद कर दो।तैयार हमारी सुबह के नाश्ते में जल्दी से बनने वाली सेवई पुलाव।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes