सूजी बनाना केक (suji banana cake recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#abk #Awc #ap3 मैं आपके साथ सूजी बनाना केक बनाने की एक आसान और सरल रेसिपी बताउंगी जिसकी मदद से आप भी बहुत स्वादिस्ट बनाना केक बना पायेगे ।
इसमें मैंने मैदा की जगह सूजी का उपयोग किया है।

सूजी बनाना केक (suji banana cake recipe in Hindi)

#abk #Awc #ap3 मैं आपके साथ सूजी बनाना केक बनाने की एक आसान और सरल रेसिपी बताउंगी जिसकी मदद से आप भी बहुत स्वादिस्ट बनाना केक बना पायेगे ।
इसमें मैंने मैदा की जगह सूजी का उपयोग किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 से डेड़ घंटा
5 से 6 सर्विंग
  1. 4कटे मैश किए हुए केले
  2. 1 कपचीनी पाउडर या मिल्क मेड
  3. 1/4 कपदही,
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1/2 कपजैतून का तेल या पिघला हुआ मक्खन
  6. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  7. 11/2 कप सूजी
  8. 1छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1/2छोटा चम्मचबेकिंग सोडा,
  10. 2 चम्मच कटे हुये बादाम
  11. 2 चम्मच किशमिश
  12. 4 चम्मच टूटी फ्रूटी

कुकिंग निर्देश

1 से डेड़ घंटा
  1. 1

    पहले केले,मिल्क मेड, दही, दूध और सूजी को छानकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि गांठ न बने। और कुछ देर के लिये ढक कर रख दें जिससे सूजी अच्छे से फूल जाये ।

  2. 2

    अब इसमें बेकिंग पाउडर,सोडा, और 1/2 कप कटे हुए बादाम और टूटी फ्रूटी डालें और हल्के हाथों से मिक्स करें। अब बैटर को बटर लगे केक मोल्ड में डालें, सेट होने के लिए दो बार टैप करें. अब प्री हीट ओवन या कढ़ाई में बेक करें। मैंने धीमी मध्यम आंच पर कढ़ाई में 55 मिनट तक बेक किया है। केक तैयार हो गया है। यह चैक करने के लिये लकड़ी की स्टिक को केक में डालकर देखें । चिपका हुआ नहीं है यानि हमारा केक तैयार है।

  3. 3

    ठंडा करें और मोल्ड के ऊपर एक प्लेट रखकर मोल्ड को उल्टा करके हल्के हाथ से टैप करे और
    केक को आराम से निकाल लें ।अपनी पसंद के अनुसार सजाएं या जैसा है वैसा ही आनंद लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes