नमकीन सेवइयां (namkeen seviyan recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#HLR
#AWC
#AP4
आज हम बनाएंगे बच्चों की मनपसंद नमकीन सेवइयां और इसे हल्दी बनाने के लिए इसमें कुछ सब्जियों का प्रयोग करेंगे

नमकीन सेवइयां (namkeen seviyan recipe in Hindi)

#HLR
#AWC
#AP4
आज हम बनाएंगे बच्चों की मनपसंद नमकीन सेवइयां और इसे हल्दी बनाने के लिए इसमें कुछ सब्जियों का प्रयोग करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 200 ग्रामजवा घर के बने हुए
  2. 2गाजर कद्दूकस की हुई
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 7कैसे हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 टुकड़ाअदरक कद्दूकस किया हुआ
  7. 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
  8. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1पैकेट मैगी मसाला
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  15. 2 छोटी चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गैस पर कड़ाई रखेंगे और जवा को गोल्डन ब्राउन होने तक भून लेंगे भूनने के बाद में एक प्लेट में निकाल ले

  2. 2

    कढ़ाई में दो चमचा तेल डालेंगे जब तेल गरम हो जाए तब उसमें हींग अजवाइन हल्दी डालकर कटे हुए टमाटर डालें 2 मिनट चलाएं फिर गाजर शिमला मिर्च हरी मिर्च डालकर 2 मिनट और चलाएं

  3. 3

    फिर गरम मसाला नमक धनिया पाउडर डालें दो गिलास पानी डालकर खोला ले

  4. 4

    जब पानी खोल जाए तब उसमें भुने हुए जवा डालकर ढक्कन से ढक दें और गैस हल्की कर दें 2 मिनट बाद उसे चला दे फिर ढक्कन से ढक दें और 5 मिनट बाद गैस बंद करते हैं हमारे स्वादिष्ट नमकीन जवे बनकर तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes