राजस्थानी कड़ी (rajasthani kadhi recipe in Hindi)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपदही
  2. 1/2छोटी चाय चम्मच हल्दी
  3. 1छोटी चाय चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2छोटी चाय चम्मच नमक
  5. 3_4 बड़ी चाय चम्मच बेसन
  6. 2-3छोटी चाय चम्मच तेल
  7. 1/2छोटी चाय चम्मच राई
  8. 1छोटी चाय चम्मच जीरा
  9. 1छोटी चाय चम्मच सौंफ
  10. 2सूखी लाल मिर्च
  11. 1/2छोटी चाय चम्मच साबुत धनिया
  12. 1डंठल कड़ी पत्ते
  13. 1/4छोटी चाय चम्मच मेथी दाने
  14. 2-3 कपपानी
  15. 2बड़ी चाय चम्मच कसूरी मेथी
  16. 1बड़ी चाय चम्मच कटा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    पहले दही को अच्छी तरह फेंट लें, अब उसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें और अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    अब बेसन भी डालें और अच्छी तरह मिला लें, १ कप पानी भी डालें, तेल गरम करें

  3. 3

    राई, जीरा और सौंफ डालें।

  4. 4

    साबुत धनिया, मेथी और सूखा लाल मिर्च भी डालें, कड़ी पत्ते को तोड़ कर डालें।

  5. 5

    कट अदरक और हरी मिर्च डालें, धीमी आंच में पकाएं, अब बेसन दही का घोल डालें, आंच तेज कर, बिना रुके चलाते हुए पकाएं, जब तक कि उबाल न आ जाए।अब २ कप पानी डालकर २५-३० मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

  6. 6

    कड़ी गाढ़ा होने तक पकाएं, कसूरी मेथी घिस कर डालें, फिर घी में राई, जीरा और लाल मिर्च पाउडर का छौंक लगाएं, धनिया पत्ती से सजायें और आपका कड़ी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes