राजस्थानी कढ़ी  (Rajasthani kadhi recipe in Hindi)

Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619

#ebook2020
#state1
#week1
#Rajasthan
#racipe2
#sawan
कढ़ी एक ऐसा व्यंजन जो राजस्थान की ख़ास पहचान है । इसको बनाने का तरीका बहुत आसान है और ये बहुत कम सामान में बन कर तैयार हो जाती है। कढ़ी को किसी भी चीज़ के साथ खाया जा सकता है जैसे गेहूं की रोटी, बाजरे की रोटी, चावल, खिचड़ी, बाजरे की खिचड़ी, बाटी, चुरमा सबके साथ बहुत अच्छी लगती है।

राजस्थानी कढ़ी  (Rajasthani kadhi recipe in Hindi)

#ebook2020
#state1
#week1
#Rajasthan
#racipe2
#sawan
कढ़ी एक ऐसा व्यंजन जो राजस्थान की ख़ास पहचान है । इसको बनाने का तरीका बहुत आसान है और ये बहुत कम सामान में बन कर तैयार हो जाती है। कढ़ी को किसी भी चीज़ के साथ खाया जा सकता है जैसे गेहूं की रोटी, बाजरे की रोटी, चावल, खिचड़ी, बाजरे की खिचड़ी, बाटी, चुरमा सबके साथ बहुत अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. 400 ग्रामहल्का खट्टा दही
  2. 1 कपबेसन
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचमेथी
  6. आवश्यकता अनुसार पानी
  7. तड़के के लिए
  8. 4लौंग
  9. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  10. 1/2 छोटी चम्मचराई
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  12. 1तेज पत्ता
  13. 2साबुत लाल मिर्ची
  14. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  15. 10-15कड़ी पत्ते
  16. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  17. 1चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को छान लें।

  2. 2

    अब दही, बेसन, हल्दी और नमक को एक साथ मिला लें और आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर पतला घोल बना लें।

  3. 3

    घोल में मेथी दाना भी डाल दें।

  4. 4

    अब घोल को एक कढ़ाई में डाल कर आंच पर रखें और उबाल आने तक एक चम्मच की सहायता से लगातार चलाते रहें।

  5. 5

    उबाल आने पर आंच धिम्मी कर दें और 25-30 मिनट धिम्मी आंच पर ही पकने के लिए छोड़ दें। (कढ़ी को जितना पकायेंगें उतना इसका स्वाद बढता जायेगा)

  6. 6

    अब एक तङका पैन में तेल गरम करें।

  7. 7

    तेल गरम होने पर इसमें तेज पत्ता, लौंग डालें, अब इसमें जीरा, अजवाइन, राई और हींग डालें और ये चटकने लगे तो इसमें साबुत लाल मिर्ची, करी पत्ता और लाल मिर्ची पाउडर डाल तुरंत कढ़ी के ऊपर डाल कर मिला दें और ढक दें और 10 मिनट के लिए धिम्मी आंच पर छोड़ दें, 10 मिनट बाद गैस बंद कर दें ।

  8. 8

    राजस्थानी कढ़ी तैयार है, इसे बाजरे की रोटी या चावल के साथ गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
पर

Similar Recipes