पंजाबी छोले (punjabi chole recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
6 लोग
  1. 250 ग्राम छोले
  2. 2बड़े प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 1हरी मिर्च
  6. 6 कली लेहसुन
  7. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  8. 2 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1 चम्मचटोमेटो केचप
  14. 1 चम्मचछोले मसाला
  15. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 2खड़ी लाल मिर्च
  18. 2 चुटकीहींग
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 2,3लौंग
  21. 2हरी इलायची
  22. 1तेजपत्ता
  23. 2 बड़े चम्मचतेल
  24. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    छोले को रात भर पानी में भिगोकर रखें सुबह कुकर में पानी थोड़ा सा नमक डालकर 6सीटी आने तक उबाल कर रखें पैन में तेल गर्म करें इसमें खड़े मसाले डालकर प्याज को मोटा मोटा काट कर डालें अदरक लहसुन डाले

  2. 2

    दो खड़ी लाल मिर्ची डालकर प्याज को थोड़ा लाल होने तक पकाएं प्लेट में निकाल कर ठंडा करें मिक्सर जार में पीस लें

  3. 3

    उसी पैन में तेल गर्म करें जीरा अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट हींग सूखे मसाले डालकर 1 मिनट तक अच्छे से भून लें पिसा हुआ प्याज का मिश्रण डालकर अच्छे से मिलाएं

  4. 4

    2 मिनट तक पकाएं पिसा हुवा टमाटर टमाटो केचप डालकर अच्छे से मिला कर तेल ऊपर आने तक पकाएं उबले हुए छोले डाल कर अच्छे से मिलाएं

  5. 5

    उबले हुए छोले का पानी जरूरत के हिसाब से डालें जब अच्छा उबाला जाए अब इसमें एक चम्मच छोले मसाला गरम मसाला भुना जीरा पाउडर आमचूर डालकर अच्छे से मिला ले

  6. 6

    अच्छे से उबाल आ जाए तेल उपर आने लगे तब तक पकाएं हरा धनिया डालें

  7. 7

    गरमा गरम पंजाबी मसाला छोला तैयार है

  8. 8

    स्वादिष्ट यम्मी छोले को किसी भी चाट स्नैक्स भटूरे या रोटी चावल के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes