पंजाबी छोले कुलचे (Punjabi Chole kulche recipe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामछोले
  2. 2-3 बड़े चम्मचऑयल
  3. 1/2 चम्मचहींग
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1 -2 तेजपत्ता
  6. 1इलायची
  7. 1 टुकड़ादालचीनी
  8. 3-4लौग
  9. 3_4 टमाटर
  10. 3हरी मिर्च
  11. कुलचे बनाने के लिए
  12. 2 कपमैदा
  13. 1/4 कपदही
  14. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  15. 1/4 चम्मचऑयल
  16. 2-3 चम्मचकलौंजी
  17. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ ज़रुरत के हिसाब से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले छोलो को अच्छे से धोकर एक दिन पहले रात को भिगोकर रख देंगे

  2. 2

    सुबह कुकर में छोले डालकर थोड़ा सा नमक डालकर उबला होने के लिए रख देंगे

  3. 3

    अब मिक्सी में टमाटर हरी मिर्च थोड़ा सा मोटा मसाला डालकर पीस लेंगे

  4. 4

    छोले उबल जाने पर एक कढ़ाई रखेंगे उसमे ऑयल डालकर हींग जीरा तेजपात इलायची दालचीनीलौंग सरदार की छूट जाएंगे और उसमें पिसे मसाले हल्दी मिर्च धनिया पाउडर पिसा डालेंगे और भूलने के बाद टमाटर प्यूरी डाल देंगे

  5. 5

    और सिम गैस पर मसाले को भूलेंगे जब मसाला कढ़ाई छोड़ने लगे तब उबले हुए चने डाल देंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से पानी डालकर पका लेंगे।

  6. 6

    पक जाने पर अब थोड़ा सा गरम मसाला और खटाई डालेंगे ऊपर से अदरक कटी हुई धनिया और प्याज़ डालकर सर्व करेंग।

  7. 7

    कुलछे बनाने के लिए

  8. 8

    सबसे पहले मैदा को छानेगे फिर उसमें बेकिंग पाउडर,दही,नमक,ऑयल सब डालकर अच्छे से मिक्स करें और थोड़ा पानी डालकर मलेगे

  9. 9

    मलकर थोड़ा ऑयल लगा कर१०-१५ मिनट के लिए ढक कर रख देंगे थोड़ी देर बाद एक लोई लेंगे और ओवल या गोल में बेलेगे फिर उसमें कलौंजी हरा धनिया और ऑयल लगाएंगे।

  10. 10

    और तवे पर शेक लेंगे तैयार आपके छोले कुलचे लंच या डिनर में किसी भी टाइम खाए गर्म गर्म छोले कुलछे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes