सोयाबीन वड़ी आलू मसाला करी (Soyabean vadi aloo masala curry recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#BHR
#mic
#week3
#soyavadialoocurry

सोयाबीन वड़ी मसाला आलू करी की सब्जी खाने में बहुत ही लाजवाब और टेस्टी लगती है. जब घर में कोई भी सब्जी ना हो, और झटपट से कोई सब्ज़ी बनानी हो, तब ऐसे समय चटपटी सोया बड़ी और आलू की मसाला करी की सब्जी बनाएं... और मजे से खाने का है.

सोयाबीन बड़ी खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद भी होती है..

सोयाबीन में कई बीमारियों और इंफेक्शन का इलाज छिपा है. सोयाबीन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है.इसमें मिनरल्स के अलावा, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स और विटमिन ए की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसलिए आम लोगों से लेकर जिम करने वाले लौंग भी प्रोटीन के सेवन के लिए सोयाबीन वड़ी को बहुत महत्व देते हैं.

सोयाबीन का सेवन मानसिक संतुलन को बेहतर बनाकर दिमाग को तेज करने का काम करता है. सोयाबीन का सेवन दिल के रोगों में भी काफी फायदेमंद है. सोयाबीन में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स कई तरह के कैंसर रोकने में मददगार होते हैं. सोयाबीन में पाए जाने पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं.प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन का सेवन मेटाबॉलिक सिस्टम को दुरूस्त रखता है. 
सो अपने दैनिक जीवन में सोयाबीन वड़ी की सब्जी यहां उस से रिलेटेड और कोई भी डिश का समावेश जरूर करें.

सोयाबीन वड़ी आलू मसाला करी (Soyabean vadi aloo masala curry recipe in hindi)

#BHR
#mic
#week3
#soyavadialoocurry

सोयाबीन वड़ी मसाला आलू करी की सब्जी खाने में बहुत ही लाजवाब और टेस्टी लगती है. जब घर में कोई भी सब्जी ना हो, और झटपट से कोई सब्ज़ी बनानी हो, तब ऐसे समय चटपटी सोया बड़ी और आलू की मसाला करी की सब्जी बनाएं... और मजे से खाने का है.

सोयाबीन बड़ी खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद भी होती है..

सोयाबीन में कई बीमारियों और इंफेक्शन का इलाज छिपा है. सोयाबीन प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत होता है.इसमें मिनरल्स के अलावा, विटमिन बी कॉम्प्लेक्स और विटमिन ए की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसलिए आम लोगों से लेकर जिम करने वाले लौंग भी प्रोटीन के सेवन के लिए सोयाबीन वड़ी को बहुत महत्व देते हैं.

सोयाबीन का सेवन मानसिक संतुलन को बेहतर बनाकर दिमाग को तेज करने का काम करता है. सोयाबीन का सेवन दिल के रोगों में भी काफी फायदेमंद है. सोयाबीन में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स कई तरह के कैंसर रोकने में मददगार होते हैं. सोयाबीन में पाए जाने पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं.प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन का सेवन मेटाबॉलिक सिस्टम को दुरूस्त रखता है. 
सो अपने दैनिक जीवन में सोयाबीन वड़ी की सब्जी यहां उस से रिलेटेड और कोई भी डिश का समावेश जरूर करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3लोग
  1. 100 ग्रामसोयाबीन वड़ी
  2. 2मध्यम साइज के आलू छीलकर टुकड़े में कटे हुए
  3. 2प्याज़
  4. 1टमाटर
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 5-6लहसुन की कलियां
  7. 1 इंचअदरक
  8. 1 टेबलस्पूनसाबुत जीरा
  9. चुटकीभर हींग
  10. 2लौंग
  11. 3-4काली मिर्च
  12. 2तेजपत्ता
  13. 1तेज फूल
  14. 1बड़ी इलायची
  15. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 बड़ा टेबल स्पून धनिया पाउडर
  18. 1/2 टेबलस्पूनगरम मसाला
  19. 2 टेबल स्पूनदही
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2-3 बड़े चम्मचकुकिंग ऑयल
  22. 1/2 कपहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोयाबीन बड़ी को धोकर कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगो दें. फिर पानी निथार कर सोयाबीन वड़ी को हथेली से दबाते हुए सारा पानी निचोड़ लें. आलू को मनचाहे टुकड़ों में काट लें.

  2. 2

    प्याज़,टमाटर, लहसुन,अदरक,मिर्च का पेस्ट तैयार कर लें.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करें. सोया वड़ी में हल्का नमक डालकर मिक्स करें फिर हल्का सुनहरा फ्राई कर लें. साथ ही आलू को भी हल्का सुनहरा फ्राई कर लें.

  4. 4

    फ्राइड सोयाबीन वड़ी और आलू को एक प्लेट पर निकालकर साइड रखें.

  5. 5

    अब सारे सूखे मसाले हल्दी,धनिया, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला एक प्लेट में निकालें.

  6. 6

    अब एक पैन में जीरा हींग डालकर तड़कायें. साथ साबूत तेज पत्ता डालकर 2 लौंग 3 से 4 काली मिर्च, तेजफूल, बड़ी इलायची को दर्दरा पीस कर डालें.

  7. 7

    अब जो हमने सारे सूखे मसाले निकालें वह ऐड करें.

  8. 8

    अब लहसुन, मिर्च, अदरक,टमाटर का पेस्ट ऐड करें

  9. 9

    सभी मसालों को अच्छे से मिक्स कर तेल अलग होने तक पकाएं.साथ ही थोड़ा फ्रेश दही या मलाई ऐड कर दें.

  10. 10

    जब मसालला अच्छे से भून जाए, तब फ्राइड सोया वड़ी और आलू ऐड कर स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिक्स कर 1 मिनट भूनें.

  11. 11

    अब आवश्यकतानुसार पानी ऐड कर मिक्स करें. फिर ढक्कन लगाकर मध्यम आंच पर पकने दें.

  12. 12

    ग्रेवी आवश्यकतानुसार थिक होने तक पकने दें.

  13. 13

    जब सब्जी हल्की थिक हो जाए औऱ आलू व सोयाबीन वड़ी नरम कुक हो जाये,तब बारीक कटी हुई हरी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दे.

  14. 14
  15. 15

    आपकी गरमा गरम सोयाबीन वड़ी आलू की सब्जी बनकर तैयार है.

  16. 16

    रोटी, प्लेन राइस, या फिर जीरा राइस के संग यह सब्ज़ी सर्व कर खाने का आंनद लें.

  17. 17

    यह सब्जी प्रोटीन रिच और खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है.

  18. 18
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes