सत्तु की कचौड़ी (sattu ki kachodi recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

सत्तु की कचौड़ी (sattu ki kachodi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5पीस
  1. 1 कटोरी मैदा
  2. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  3. 1 बड़ा चम्मचतेल
  4. 1चुटकीभर कलौंजी
  5. 1चुटकीभर अजवाइन
  6. सत्तू की स्टफिंग के लिए सामग्री
  7. 1/2 कटोरीसत्तू का आटा
  8. 1हरी मिर्च
  9. आवश्कतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
  10. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा अदरक
  11. 2 चम्मचसरसों का तेल
  12. 1/2 चम्मचनमक
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1 (1/4 चम्मच)भुना जीरा पाउडर
  17. 1चुटकीभर अजवाइन
  18. 1चुटकीभरजीरा
  19. 1/2नींबू का रस
  20. 2 चम्मचपानी
  21. आवश्यकतानुसार कचौड़ी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मैदे में नमक, तेल, कलौंजी, अजवाइन डालकर अच्छे से हाथों से मिला ले मुट्ठी में बंदना चाहिए आवश्यकतानुसार पानी से आटा मीडियम नर्म गूंथ लें

  2. 2

    ढककर आधा घंटा रखें
    सत्तू के आटे में सरसों का तेल तथा सारे सूखे मसाले डाले

  3. 3

    बारीक कटी हुई हरी मिर्च हरा धनिया अजवाइन जीरा डालकर आधा नींबू का रस निचोड़ दें

  4. 4

    दो चम्मच पानी डालकर अच्छे से मिला ले

  5. 5

    मैदे के आटे की छोटी-छोटी लोई बना ले चित्र में दिखाएं अनुसार बना ले

  6. 6

    एक चम्मच का भर सत्तु स्टफिंग डालकर अच्छे से बंद कर दे

  7. 7

    हाथों से थोड़ा चपटा करके चकले पर हल्का सा बेले गरम तेल में मध्यम आंच पर दोनों तरफ से अच्छे से करारा होने तक गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें

  8. 8

    इसी प्रकार सारी कचौड़ी को तल ले पेपर टावेल पर निकाल कर रखते जाए

  9. 9

    गरमा गरम स्वादिष्ट बिहार की स्पेशल सत्तू कचौड़ी तैयार है
    यह बहुत ही खस्ता और कुरकुरी बंनी है

  10. 10

    इसे हरी चटनी खट्टी मीठी चटनी प्याज़ हरी मिर्च के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes