आलू-चावल के आटे की पापडी (aloo chawal ke atte ki papdi recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#mic#mic4
आलू और चावल के आटे से बनी ये पापड़ी न केवल बनाने में आसान है बल्कि खानें में भी स्वादिष्ट है।यह बहुत ही जल्दी बनने वाला स्नेक है।इससे हम चाट,चाटपपडी ,सेवपूरी आदि भी बना सकते हैं।

आलू-चावल के आटे की पापडी (aloo chawal ke atte ki papdi recipe in Hindi)

#mic#mic4
आलू और चावल के आटे से बनी ये पापड़ी न केवल बनाने में आसान है बल्कि खानें में भी स्वादिष्ट है।यह बहुत ही जल्दी बनने वाला स्नेक है।इससे हम चाट,चाटपपडी ,सेवपूरी आदि भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-30 मिनट
4-5 लोग
  1. 1मिडियम उबला आलू
  2. 1/2कपचावल का आटा
  3. 1/4 कपकॉर्न फलोर/अरारोट
  4. 1 चम्मच चिल्लीफ्लेक्स
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचअजवाईन
  7. 1-2 चम्मचऑयल
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए ऑयल

कुकिंग निर्देश

40-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लें।

  2. 2

    अब इसे मिक्सरजार में गराइड कर लें।यदि आलू गराईडं न हो पा रहा है तो 1-2 टेबल स्पून पानी डाल लें व पेस्ट बना लें।अब थाली या परात में आलू का पेस्ट निकाल लें।आब चावल का आटा,कार्नफ्लोर,नमक,अजवाइन,चिल्लीफ्लेक्स व 1-2 टी स्पून ऑयल डालकर एक डो तैयार करें।

  3. 3

    ध्यान रहे मिश्रण में पानी नहीं डालना।आलू के पेस्ट से ही आटा गुथना है।यदि आटा पतला लगे तो उसमें थोडा चावल का आटा और मिक्स कर सकते हैं।अब आटे को दो बराबर भागों में बाटें।अब एक पेडा लें व उसे पतला बेलें।अब कुकी कटर की सहायता से अपनी मनपसदं शेप में कट करें।

  4. 4

    अब टुथपिक या फार्क की मदद से पापडी में छेद करें।अब इन्हें गोल्डनब्राउन होे तक मिडियम गर्म तेल में फ्राई कर लें।

  5. 5

    हमारी आलू व चावल के आटे की पापडी या मठरी तैयार हैं।इसे चटनी या टमैटोकैचप व चाय के साथ इन्जाई करें या इसकी चाट,दही पापडी चाट या सेव पूरी चाट बनाकर भी इनजाइ कर सकते हैं।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes