लौकी के पकौड़े (lauki ke pakode recipe in Hindi)

Chetan Ghoga
Chetan Ghoga @Ghoga6

लौकी के पकौड़े (lauki ke pakode recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
तीन लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1छोटे साइज की लौकी
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 कपपानी
  5. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  6. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यक्तानुसार तलने के लिए
  8. आवश्यक्तानुसार गुड़ और अमचूर की मीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले वेसन को लेकर छान लेंगे नमक हल्दी और मिर्ची पाउडर कटी हरी मिर्च डाल देंगे।

  2. 2

    एक छोटे साइज की लौकी लेंगे और उसे कद्दूकस कर लेंगे।

  3. 3

    बेसन में कद्दूकस की हुई लौकी और थोड़ा पानी डालकर बैटर बनाएंगे बैटर थोड़ा गाढ़ा होना चाहिए अब लौकी के छोटे छोटे गोल बनाकर तेल में डालेंगे।

  4. 4

    पकोड़ो को हमें लो मीडियम गैस पर ही पकाना है दोनों तरफ से अच्छी तरह से इसे पलटकर फ्राई कर लेंगे और इस तरह सारी पकोरिया को फ्राई कर लेंगे
    अब पकौड़ा को मीठी चटनी के साथ गरम गरम चाय के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chetan Ghoga
Chetan Ghoga @Ghoga6
पर

Similar Recipes