आलू बड़ियां कि सब्जी (aloo wadiyan ki sabzi recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

आलू बड़ियां कि सब्जी (aloo wadiyan ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3 सर्विंग
  1. 30 ग्रामआलू
  2. 50 ग्रामबढ़िया
  3. 40 ग्रामटमाटर-
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक -पेस्ट
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर-
  7. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. आवश्यकतानुसार सरसों तेल
  11. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    तेल में बडियो को भुन कर निकल लें
    गर्म तेल में जीरा डाल दे, चटकने पर आलू कांट धोकर डालकर भूनें नमक स्वादानुसार हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह

  2. 2
  3. 3

    अच्छी तरह से भुंन लें, प्याज कि प्युरी या बारीक काट कर डाल दे

  4. 4

    मसाला डालें और सभी अच्छी तरह से भुंन लें

  5. 5

    पानी डाल दें उबाल आने पर बड़ियां जो भुने कर रखु थी डाल दे और कलछी से उपर नीचे कर ढक दें पकने को

  6. 6

    आंच घीमी कर,बीच बीच में चला ले,दस मिनट तक पका लें पर जांच लें पका।,तो गैस बंद कर दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes