दही पूरी(dahi poori recipe in hindi) रेसिपी मुख्य फोटो

दही पूरी(dahi poori recipe in hindi)

Vijay singh
Vijay singh @cook_36520982

#SR

शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 15-20पानी पूरी
  2. 4-5उबले हुए आलू
  3. 2टमाटर बारीक कटे हुए 2 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 2हारी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचलेमन जूस
  7. 1.5 कपफ्रैश गाढ़ा दही
  8. 3-4 चम्मचया स्वादानुसार मीठी चटनी
  9. स्वादानुसारकाला नमक,लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, नमक
  10. आवश्यकतानुसार थोड़े अनार के दाने और बारीक सेव ऊपर से डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    आलुओं को मैश करें। अब इसमें बारीक कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और लेमन जूस डालें।

  2. 2

    स्वादानुसार नमक, काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। दही को मथनी से मथ लें और थोड़ा सा नमक और चीनी डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अब गुपचुप को ऊपर से थोड़ा सा फोड़ कर इसमें आलू का मसाला भरें। अब फेंटा हुआ दही डालें। स्वादानुसार मीठी चटनी डालें। थोड़े मसाले (जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काला नमक) स्प्रिंकल करें।

  4. 4

    हरा धनिया, बारीक सेव और अनार के दानों से गार्निश करके तुरंत ही सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vijay singh
Vijay singh @cook_36520982
पर

कमैंट्स

Similar Recipes