आलू गोभी की सब्ज़ी, काले चने की सब्ज़ी और पंराठे

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#jmc
#week2 मेरे घर पर लंचबॉक्स में अक्सर सब्ज़ी और पंराठे ही लें जाना पंसद करते हैं तो आज मैंने आफिस लंचबॉक्स के लिए ………काले चने की सब्ज़ी, आलू गोभी की सब्ज़ी और पंराठे बनाये

आलू गोभी की सब्ज़ी, काले चने की सब्ज़ी और पंराठे

#jmc
#week2 मेरे घर पर लंचबॉक्स में अक्सर सब्ज़ी और पंराठे ही लें जाना पंसद करते हैं तो आज मैंने आफिस लंचबॉक्स के लिए ………काले चने की सब्ज़ी, आलू गोभी की सब्ज़ी और पंराठे बनाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30minutes
2-4 सर्विंग
  1. काले चने की सब्ज़ी के लिए
  2. 1 बाउल काले चने
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 तेजपत्ता
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च का पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर + कसूरी मेथी
  12. 2 प्याज़
  13. 2 टमाटर
  14. 2-3हरी मिर्च और अदरक का टुकड़ा
  15. 3-4 कली लहसुन आपशनल
  16. आलू गोभी की सब्ज़ी के लिए
  17. 4आलू
  18. 1मीडियम साइज़ गोभी का फूल
  19. 3 चम्मचतेल + जीरा
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  23. 1 चम्मचलाल मिर्च का पाउडर + धनिया पाउडर
  24. 1 चम्मचमैगी मसाला
  25. 1 चम्मचटमाटरसॉस
  26. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता
  27. 2-3हरी मिर्च
  28. पंराठे के लिए
  29. 2 कप आटा
  30. 1 चम्मचतेल
  31. 1/2 चम्मचनमक
  32. 1/2 चम्मचअजवाइन
  33. आवश्यकता अनुसार पानी
  34. आवश्यकता अनुसार पंराठे सेंकने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

30minutes
  1. 1

    चने को अच्छी तरह से धोकर साफ़ पानी में भीगो कर रखे और स्वादानुसार नमक मिला कर कूकर में डालकर उबाल लें और चने को छलनी में डालकर उबला हुआ पानी अलग से रखे

  2. 2

    कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग जीरा और बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर भून लें फिर टमाटर का पेस्ट बारीक कटी डालकर मिला लें हुई हरी मिर्च और अदरक

  3. 3

    फिर स्वादानुसार नमक हल्दी पाउडर, लाल मिर्च का पाउडर, धनिया पाउडर, उबले हुए काले चने, कसूरी मेथी और गरम मसाला पाउडर,अमचूर पाउडर डालकर मिला लें और उबले हुए चने का बचा हुआ पानी मिला कर पका लें

  4. 4

    आलू गोभी की सब्ज़ी के लिए कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग जीरा और बारीक कटी हुई हरी मिर्च अदरक और गोभी,आलू को भून लें

  5. 5

    फिर स्वादानुसार नमक, हल्दी, लाल मिर्च का पाउडर,गरम मसाला पाउडर मिला कर टमाटरसॉस, और मैगी मसाला पाउडर मिला लें

  6. 6

    तैयार सब्ज़ी को लंचबॉक्स में निकाल कर रखे और पंराठे के साथ सर्व करें

  7. 7

    परात में आटा डालकर स्वादानुसार नमक और अजवाइन मिला कर ज़रूरत के मुताबिक़ पानी मिला कर पंराठे का आटा गूँथ लें और घी के साथ सेंक कर

  8. 8

    लंचबॉक्स में पैक कर लें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes