दही भल्ला चाट (Dahi Bhalla chaat recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#JMC
#week3
दही भल्ला तो सदाबहार रेसिपी है. चाहे तीज त्यौहार हों, कोई उत्सव समारोह हो या कुछ खट्टा मीठा और तीखा खाना हो, दही भल्ला बनना है. मेरे घर में तो सभी को बहुत प्रिय हैं.

दही भल्ला चाट (Dahi Bhalla chaat recipe in hindi)

#JMC
#week3
दही भल्ला तो सदाबहार रेसिपी है. चाहे तीज त्यौहार हों, कोई उत्सव समारोह हो या कुछ खट्टा मीठा और तीखा खाना हो, दही भल्ला बनना है. मेरे घर में तो सभी को बहुत प्रिय हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1 इंचअदरक घिसा हुआ
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 टी स्पूनचीनी
  5. 1/2 टी स्पूनतेल
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  8. 1 लीटरपानी
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 2 कपदही
  11. 1 टी स्पूनचीनी
  12. आवश्यकतानुसारकाला नमक
  13. आवश्यकतानुसारकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकतानुसारभुना जीरा पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारधनिया पुदीना चटनी
  16. आवश्यकतानुसारइमली की मीठी चटनी
  17. आवश्यकतानुसारबारीक़ सेव

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर 6-7 घंटे के लिए भिगो दें. फिर पानी हटाकर अदरक और हरी मिर्च के साथ मिक्सर में पीस लें. पानी कम से कम डालें.

  2. 2

    अब दाल में चीनी, तेल और नमक मिलाकर फेंट लें ताकि दाल का पेस्ट सॉफ्ट और फ्लफ़ी हों जाये. कड़ाही में तेल गर्म करें.

  3. 3

    हाथों में पानी लगाकर दाल को चपटा कर टिक्की जैसा फैलाकर तेल में सावधानी से डालें और मध्यम आंच पर दोनों तरफ से गोल्डन तलकर निकाल लें.

  4. 4

    एक कटोरे में पानी लेकर इसमें हींग मिलाएं और तले हुए भल्ले इस पानी में 30 मिनट के लिए डाल दें.

  5. 5

    दही में चीनी मिलाकर हैंड व्हिस्कर से फेंट लें.

  6. 6

    अब भल्लों को हथेली के बीच हल्का दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल दें और प्लेट में रखें. इसपर मीठा दही, नमक, मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर डालें.

  7. 7

    ऊपर से धनिया पुदीना चटनी, मीठी चटनी डालें.

  8. 8

    बारीक़ सेव डालकर दही भल्ला चाट का मजा लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes